India vs England, Avesh Khan: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच हैदराबाद में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है, जहां इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी, मगर इस मुकाबले की पहली गेंद फेंके जाने से पहले भारतीय टीम के स्क्वॉड में बड़ा बदलाव हो गया. तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट के लिए चुने गए भारतीय स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया है. आवेश को रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए रिलीज किया गया है. वो मध्य प्रदेश के लिए अगला रणजी मैच खेलेंगे.
वहीं रजत पाटीदार (Rajat Patidar) भी भारतीय स्क्वॉड से जुड़ गए हैं. उन्हें शुरुआती दो मैचों के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है. दरअसल सीरीज शुरू होने से पहले कोहली निजी कारणों के चलते शुरुआती दो टेस्ट से हट गए थे.
रोहित शर्मा भी चाहते थे पहले बैटिंग
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, केएस भरत, अक्षर पटेल, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टली, मार्क वुड, जैक लीच
ये भी पढ़ें :-