IND vs ENG: बेन स्टोक्स ने रांची टेस्ट हारने के बाद कहा, मैंने टीम को साफ-साफ मैसेज दिया था कि...

IND vs ENG: बेन स्टोक्स ने रांची टेस्ट हारने के बाद कहा, मैंने टीम को साफ-साफ मैसेज दिया था कि...
बेन स्टोक्स

Story Highlights:

बेन स्टोक्स अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश दिखे खासकर स्पिनर्स सेस्टोक्स ने टीम से साफ कह दिया था कि उन्हें आउटपुट के बार में नहीं सोचना है

इंग्लैंड की टीम को भारत के खिलाफ रांची टेस्ट में हार मिली है. टीम को 5 विकेट से हार मिली. युवा स्टार ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार प्रदर्शन किया और दोनों ने अंत तक नाबाद रहकर टीम को जीत दिला दी. भारत ने इस जीत के साथ सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया है. हालांकि टीम को धर्मशाला के मैदान पर अपना आखिरी मुकाबला खेलना है.

बता दें कि बेन स्टोक्स के लिए ये पहली ऐसी टेस्ट सीरीज थी जिसमें उनकी कप्तानी में टीम को लगातार तीन टेस्ट में हार झेलनी पड़ी. रांची टेस्ट में हार के बाद बेन स्टोक्स ने कहा कि उनकी टीम पॉजिटिव चीजों पर फोकस करेगी. स्टोक्स ने कहा कि वो टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर काफी ज्यादा खुश हैं. बता दें कि हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को लेकर काफी सवाल उठे थे.

स्टोक्स ने पहले ही दे दिया था टीम को मैसेज


बेन स्टोक्स ने कहा कि ये एक शानदार टेस्ट मैच था. स्कोरबोर्ड पर आप देख सकते हो. भारत 5 विकेट से जीत गया. इस मैच में सबकुछ देखने को मिला. मैं स्पिनर्स को क्रेडिट देना चाहूंगा जिसमें टॉम हार्टली, शोएब बशीर शामिल हैं. दोनों ने अपने करियर की शुरुआत में कमाल कर दिया है. ऐसे में मैं इससे ज्यादा गर्व नहीं कर सकता.

 

ये भी पढ़ें:

रिंकू सिंह के 20 साल के साथी ने ठोका विस्फोटक तिहरा शतक, 33 चौकों और 12 छक्कों से बरपाया कहर, 117 की स्ट्राइक रेट से की कुटाई

IND vs ENG: रांची में चमका 'शुभ-ध्रुव तारा', टीम इंडिया ने घर में जीती लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज, 'बैजबॉल' का घमंड तोड़ इंग्लैंड को सुंघाई जमीन

Ishan Kishan Update: हार्दिक पंड्या की टीम से इशान किशन बाहर! दूसरी टीम से जुड़ने पर आई बड़ी अपडेट