IND vs ENG: इंग्लैंड को राजकोट टेस्ट में भारत के हाथों शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. भारत ने बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की अगुआई वाली इंग्लिश टीम को चौथे दिन ही 434 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है. इंग्लैंड की इस हार के बाद पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने बेन स्टोक्स का तमाशा बनाया. उन्होंने स्टोक्स और इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैक्कलम को जमकर सुनाया.
वॉन ने सरेआम इंग्लैंड के बैजबॉल की धज्जियां उड़ा दी. वॉन ने ‘टेलीग्राफ’ पर अपने कॉलम में इंग्लैंड की टीम पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने लिखा-
स्टोक्स और मैकुलम के नेतृत्व में ये सबसे खराब हार थी और इसने उनकी रणनीति की भी पोल खोल कर रख दी है. वे हर मौके पर आक्रामक नहीं हो सकते, उन्हें अपने लम्हों को चुनना होगा.
इंग्लैंड को ये देखने की जरूरत है कि तीसरे दिन जायसवाल और गिल ने कैसा प्रदर्शन किया. उन्होंने 30 या 40 गेंदों तक दबाव झेला और फिर बाउंड्री लगानी शुरू की. यही टेस्ट बल्लेबाजी है. भारत ने 228.5 ओवर में 875 रन बनाए. कोई भी भारत की बल्लेबाजी को बोरिंग नहीं कह सकता.
स्टोक्स के लिए राजकोट में मिली हार चेतावनी
इंग्लैंड ने हैदराबाद में खेला गया सीरीज का पहला टेस्ट अपने नाम किया था, मगर इसके बाद विशाखापतनम में भारत ने वापसी की और राजकोट में भी अपना जीत का सफर जारी रखा. हैदराबाद टेस्ट के बाद इंग्लैंड के लिए चीजें खराब होती गईं. मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने खराब शॉट खेले. वॉन ने कहा-
निश्चित रूप से इतनी भारी हार बेन स्टोक्स और उनके खिलाड़ियों के लिए एक चेतावनी है. इंग्लैंड का मानना है कि सब कुछ सकारात्मक है लेकिन उन्हें बेहतर बल्लेबाजी कैसे करें इस पर बातचीत करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: