भारतीय दिग्गज रविचंद्रन अश्विन के लिए पिछले चार दिन काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे. भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन उन्होंने 500 विकेट पूरे किए लेकिन खेल समाप्त होने के बाद उन्हें मेडिकल इमरजेंसी के चलते घर जाना पड़ा. इसकी वजह से वह तीसरे दिन टीम इंडिया से दूर रहे. लेकिन चौथे दिन अश्विन लौट आए और भारत की ओर से खेलने उतरे. उन्होंने फील्डिंग की और एक विकेट भी लिया. अश्विन की पत्नी प्रीति नारायणन ने अब पिछले कुछ दिनों की भावनाओं को सोशल मीडिया पर जाहिर किया. उन्होंने बताया कि परिवार किस तरह के हालात से गुजरा और अश्विन पर क्या बीती.
प्रीति ने बताया कि वह और उनका परिवार अश्विन के 500वें टेस्ट विकेट का पहले टेस्ट से ही इंतजार कर रहे थे. लेकिन जब यह विकेट मिला तो सन्नाटा था. इसके बाद काफी कुछ हुआ. उन्होंने लिखा,
हमने हैदराबाद में 500 का पीछा किया. यह नहीं हुआ. वाइजैग में भी ऐसा नहीं हो सका. इसलिए मैंने काफी सारी मिठाइयां मंगाई थी जिन्हें 499 पर घर में सभी को बांट दी. 500वां विकेट आया और चुपचाप चला गया. जैसे यह हुआ ही नहीं. 500 से 501 विकेट के बीच काफी कुछ हुआ. हमारे जीवने के सबसे लंबे 48 घंटे. लेकिन यह 500वें के बारे में है. और उससे पहले 499 के बारे में. क्या कमाल की उपलब्धि है. क्या कमाल का बंदा है. मुझे तुम पर बहुत गर्व है रविचंद्रन अश्विन. हमें तुमसे प्यार है.
अश्विन चौथे दिन के खेल में भारतीय टीम के साथ जुड़े थे. उनके घर जाने के लिए बीसीसीआई ने चार्टर प्लेन की व्यवस्था की थी.
अश्विन ने कैसे पूरे किए 500 टेस्ट विकेट
अश्विन ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली को आउट कर 500वां टेस्ट विकेट पूरे किए. अश्विन दूसरे भारतीय हैं जिन्होंने 500 टेस्ट विकेट लिए हैं. उनसे पहले अनिल कुम्बले (619) ने यह कमाल किया था. अश्विन पांचवें स्पिनर हैं जिन्होंने 500 टेस्ट विकेट लिए हैं. उनके व कुम्बले के अलावा मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वॉर्न (708) और नाथन लायन (517) भी ऐसा कर चुके हैं. अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट के आंकड़े को छूने वाले दुनिया के नौवें गेंदबाज हैं. वर्ष 2011 में पदार्पण करने वाले अश्विन ने अपने 98वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की.
ये भी पढ़ें
Yashasvi Jaiswal से इंग्लैंड के दिग्गज ने पूछा- कम उम्र में इतनी समझदारी कहां से लाए?, जवाब मिला- भारत में लड़ना...
Ben Stokes भारत से करारी शिकस्त मिलते ही DRS पर बरसे, मैच रेफरी से उलझे, बोले- क्रिकेट से खत्म कर दो यह नियम