IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल की डेडलाइन आई सामने, इतने घंटे का टाइम बाकी फिर मुकाबला होगा रद्द

IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल की डेडलाइन आई सामने, इतने घंटे का टाइम बाकी फिर मुकाबला होगा रद्द
बारिश के चलते मैदान से बाहर जाते लियम लिविंगस्टन.

Story Highlights:

भारत और इंग्लैंड मैच बारिश की वजह से सवा घंटे देरी से शुरू हुआ.

भारत और इंग्लैंड की टक्कर गयाना के मैदान में है.

भारत और इंग्लैंड के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सेमीफाइनल मैच बारिश से लगातार बाधित हो रहा है. पहले इसकी वजह से सवा घंटे की देरी से मैच शुरू हुआ. टॉस में डेढ़ घंटे की देरी हुई. लेकिन आईसीसी ने इस मुकाबले के लिए चार घंटे और 10 मिनट का अतिरिक्त समय रखा था. हालांकि लगातार बारिश होने पर यह भी कम पड़ा सकता है. अभी कम से कम दो घंटे का समय खराब हो चुका है. भारत और इंग्लैंड का मैच नतीजे के लिए कम से कम 10-10 ओवर का होना जरूरी है. इसके लिए भारत के समय के हिसाब से 1.44 बजे तक मैच शुरू होना चाहिए. अगर इस वक्त तक मुकाबला नहीं हो सका तो इसे रद्द किया जा सकता है. हालांकि भारतीय टीम आठ ओवर खेल चुकी है तो मैच को रद्द करने की डेडलाइन आगे बढ़ सकती है. ऐसी स्थिति में 2,30 बजे तक आखिरी परिणाम आ सकता है.

IND vs ENG T20 World Cup Semifinal Scorecard

अगर बारिश के चलते मैच को रद्द किया जाता है तो भारतीय टीम फाइनल में चली जाएगी क्योंकि वह सुपर-8 के अपने ग्रुप में सबसे ऊपर रहा था. इंग्लैंड अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर था. इसका उसे नुकसान उठाना होगा. दोबारा बारिश आने तक टीम इंडिया ने आठ ओवर में दो विकेट पर 65 रन का स्कोर बना लिया था. विराट कोहली (9) और ऋषभ पंत (4) सस्ते में आउट हुए. हालांकि रोहित शर्मा (37) और सूर्यकुमार यादव (13) नाबाद हैं. इंग्लैंड की तरफ से एक विकेट सैम करन और एक रीस टॉपली ने लिया.

IND vs ENG सेमीफाइनल में रिजर्व डे क्यों नहीं

 

भारत और इंग्लैंड के सेमीफाइनल मैच के लिए रिजर्व डे नहीं है. लेकिन एक्स्ट्रा वक्त दिया गया है. फाइनल मुकाबला 29 जून को होना है और 28 ट्रेवलिंग का दिन है. इस वजह से इस मुकाबले के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है. अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पहले सेमीफाइनल में रिजर्व डे था. भारत-इंग्लैंड सेमीफइनल में एक्स्ट्रा समय होने की वजह से ओवर्स में कटौती भी भारत के समय के अनुसार 12.30 बजे के बाद से शुरू होगी. आमतौर पर बाकी मैचों के लिए टी20 वर्ल्ड कप में दो घंटे का समय खराब होने के बाद ओवर्स की कटौती शुरू हो जाती थी.

 

भारतीय टीम 2014 के बाद से टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में नहीं गया है. उसे 2016 और 2022 में पहली बार हार मिली है. उसने एक बार 2007 में खिताब जीता था. इंग्लैंड की बात करें तो वह अभी डिफेंडिंग चैंपियन है. उसने 2010 में भी ट्रॉफी कब्जाई थी.

 

ये भी पढ़ें

Virat Kohli Video: विराट सस्ते में आउट होकर उदास बैठे तो राहुल द्रविड़ ने दिया सहारा, दर्द में डूबे कोहली को ऐसे संभाला
IND vs ENG, Guyana Rain : भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल में आई तेज बारिश, 10-10 ओवर मैच के लिए क्या है कटऑफ टाइम और कितने बजे होगा आखिरी फैसला?
बड़ी खबर: इंजीनियरिंग डिग्री वाले भारतीय गेंदबाज ने टीम छोड़ने का किया फैसला, रणजी फाइनल में ली थी हैट्रिक, कहा- मेरा इस्तेमाल...