IND vs ENG: इस भारतीय खिलाड़ी को लेकर चिंता में हैं सुनील गावस्कर, कहा- 'उसके साथ जल्दबाजी मत करो'

IND vs ENG: इस भारतीय खिलाड़ी को लेकर चिंता में हैं सुनील गावस्कर, कहा- 'उसके साथ जल्दबाजी मत करो'
रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली और केएल राहुल

Story Highlights:

IND vs ENG: सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है

IND vs ENG: गावस्कर ने कहा कि पंत की वापसी में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत, जो एक साल से अधिक समय से एक्शन से बाहर हैं, उनकी वापसी के लिए जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए.. गावस्कर ने कहा कि पंत को पूरी फिटनेस हासिल करने के बाद ही दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के रूप में बहाल किया जाना चाहिए.

पंत के लिए जल्दबाजी न की जाए


दो साल पहले एक गंभीर कार दुर्घटना में कई चोटों का सामना करने वाले पंत अपनी रिकवरी के अंतिम स्टेज में एंट्री कर चुके हैं और दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2023 में वापसी के लिए तैयार हैं. नेशनल क्रिकेट एकेडमी में भारतीय विकेटकीपर के इम्पैक्ट प्लेयर नियम के तहत केवल बल्लेबाज के रूप में खेलने की संभावना है. फ्रेंचाइजी पहले ही साफ कर चुकी है कि पंत पहले हाफ में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे.

फॉर्म में वापसी करने में लग सकता है समय


गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि "उनके पास निश्चित रूप से अपने पैरों पर खड़े होकर सोचने की क्षमता है. अगर वह पूरी तरह से फिट हो जाते हैं, तो ही दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की बागडोर उन्हें सौंप दी जानी चाहिए. यह सीजन उनका पूरी तरह से वापसी करने वाला पहला सीजन है. ऐसे में उन्हें अपनी फिटनेस की लिहाज से जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए.

 

बता दें कि 30 दिसंबर को एक्सीडेंट से पहले, पंत ने आखिरी बार दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत के लिए खेला था. पंत ने 2016 में दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होने के बाद से 98 आईपीएल मैचों में 147 की स्ट्राइक रेट के साथ 2838 रन बनाए हैं.

 

ये भी पढ़ें:

ये भी पढ़ें:

IND vs ENG: बेन स्टोक्स की चिंता हुई डबल, आखिरी टेस्ट में भी इंग्लैंड की हार तय, टीम इंडिया में लौटने जा रहा है सबसे बड़ा मैच विनर

IND vs ENG: धर्मशाला टेस्ट से पहले भारत को बड़ा झटका, इलाज करवाने के लिए लंदन पहुंचा स्टार क्रिकेटर