टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज कर लिया है. आयरलैंड के खिलाफ ग्रुप ए के अपने ओपनिंग मैच में मैदान पर उतरी रोहित शर्मा की सेना पहले गेंदबाजी करेगी. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर आयरलैंड को पहले बैटिंग का न्यौता दिया. ओपनिंग मैच में कुलदीप यादव, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला. वहीं विराट कोहली का बैटिंग ऑर्डर भी बदला गया. कोहली आयरलैंड के खिलाफ वो ओपनिंग करेंगे.
भारतीय कप्तान ने टॉस के बाद कहा कि तैयारी अच्छी चल रही है. नई परिस्थितियों में चैलेंज रहा, मगर वो प्रोफेशनल है. रोहित ने कहा-
हम इस तरह की पिच पर खेल चुके हैं और हम जानते हैं कि क्या करना है. हम जानते हैं कि ये थोड़ा अलग होगा, लेकिन खेल ऐसा ही है. मैं परिस्थितियों के बारे में ज्यादा निश्चित नहीं था, इसलिए लगा कि हमारे सामने एक टारगेट सही रहेगा.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन :- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे.
आयरलैंड की की प्लेइंग इलेवन :- पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट
भारत और आयरलैंड के बीच मुकाबला न्यूयॉर्क में खेला जा रहा है. इसी मैदान पर नौ जून को भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप का हाईवोल्टेज मैच खेलेगी. ऐसे में आयरलैंड के खिलाफ टीम के पास पिच को समझने का शानदार मौका है. भारत और आयरलैंड के रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच खेले गए पिछले पांच मुकाबलों में भारत ने चार मैच जीते, जबकि एक मैच बारिश के कारण धुल गया था.
ये भी पढ़ें :-