लोग अब पहचानते हैं, मुझसे उम्‍मीद करते हैं, लेकिन मैं यहां तक कैसे पहुंचा भूला नहीं हूं, सूर्यकुमार यादव ने क्‍यों कहा ऐसा?

लोग अब पहचानते हैं, मुझसे उम्‍मीद करते हैं, लेकिन मैं यहां तक कैसे पहुंचा भूला नहीं हूं, सूर्यकुमार यादव ने क्‍यों कहा ऐसा?

भारत और न्यूजीलैंड (India and New Zealand) के बीच पहले वनडे की शुरुआत हो चुकी है. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा है जहां भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान कहा कि, इस मैच में इशान किशन और सूर्यकुमार यादव दोनों खेल रहे हैं. श्रेयस अय्यर के पीठ में लगी चोट के बाद वो इस पूरी वनडे सीरीज से बाहर हैं. ऐसे में सूर्यकुमार यादव पर मिडिल ऑर्डर की पूरी जिम्मेदारी होगी. सूर्यकुमार यादव का टैलेंट हम टी20 में तो देख चुके हैं. लेकिन अब लोगों की उम्मीद इस बल्लेबाज से वनडे में भी बढ़ चुकी हैं.

सूर्य का बड़ा बयान

मैच शुरू होने से पहले सूर्यकुमार यादव ने स्टार स्पोर्ट्स से खास बातचीत की जिसमें उन्होंने अपनी आगे की रणनीति को लेकर अहम बात की. यहां सूर्य ने वनडे को लेकर कहा कि, मुझे हमेशा से ही इस फॉर्मेट में खेलना पसंद है. मैं बस अच्छा करना चाहता हूं. इस फॉर्मेट में आने से कुछ भी नहीं बदला है. मैं उस एनर्जी के साथ वापस आया हूं जो मेरे अंदर पहले थी. जैसा मैच का हाल होगा मैं उसी अंदाज में खेलूंगा. मेरी टीम को जिस तरह की जरूरत होगी मैं वैसी ही बल्लेबाजी करूंगा. काफी अच्छा लगता है कि जब लोगों को आपसे उम्मीदें होती हैं और आप उसपर खरे उतरते हैं. मैं कभी नहीं भूलूंगा कि मैं किस तरह यहां पहुंचा.

वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद कहा कि, हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. पिच काफी अच्छी लग रही है. हम लाइट्स में गेंदबाजी करना चाहते हैं और स्कोर डिफेंड करना चाहते हैं. हमने श्रीलंका के खिलाफ अच्छा किया था, ऐसे में न्यूजीलैंड हमारे लिए अलग चैलेंज है. टीम में काफी अच्छा माहौल है. टीम में तीन बदलाव हुए हैं. इसमें हार्दिक की वापसी हुई है. शार्दुल भी वापस आए हैं. जबकि इशान किशन और सूर्यकुमार यादव भी खेल रहे हैं.