IND vs NZ: क्या बारिश खराब कर देगी भारत- न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल का मजा, जानें पूरे दिन वानखेड़े में कैसा रहेगा मौसम

IND vs NZ: क्या बारिश खराब कर देगी भारत- न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल का मजा, जानें पूरे दिन वानखेड़े में कैसा रहेगा मौसम
मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम

Story Highlights:

भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए पूरी तरह तैयार है

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले की शुरुआत दोपहर 2 बजे से होगी

न्यूजीलैंड ने 4 साल पहले भारत को सेमीफाइनल में हराया था

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) का पहला सेमीफाइनल बस कुछ घंटे के भीतर ही शुरू होने जा रहा है. मुंबई के वानखेड़े में भारत और न्यूजीलैंड के बीच ये सेमीफाइनल दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. भारतीय टीम के लिए ये टूर्नामेंट किसी हसीन सपने जैसा रहा है. टीम को अब तक पूरे टूर्नामेंट में हार नहीं मिली है और टीम ने सभी 9 मुकाबले जीते हैं. वानखेड़े का मैदान यही मैदान है जहां एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2011 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था. भारत दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बना था.

दूसरी ओर, न्यूजीलैंड ने भी टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की थी और विश्व कप के शुरुआती मैच में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को हराया. ब्लैक कैप्स ने पहले चार मैच जीते लेकिन अगले चार मुकाबलों में टीम को हार मिली. न्यूजीलैंड ने अपना आखिरी मैच 1996 के विश्व चैंपियन श्रीलंका के खिलाफ जीता और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया. न्यूजीलैंड हाल के दिनों में वनडे विश्व कप में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों में से एक रही है. वे 2007 और 2011 विश्व कप के सेमीफाइनल और 2015 और 2019 विश्व कप के फाइनल में पहुंचे. लेकिन इन सबके बीच वानखेड़े के मैदान पर मौसम का हाल कैसा रहेगा. चलिए जानते हैं सबकुछ.

कैसा रहेगा मौसम


एक्यूवेदर का अनुमान है कि मुंबई में धूप खिली रहेगी और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा. हवा में 44% उमस और 14 किमी/घंटा के रफ्तार से हवा चलेगी. ऐसे में मैच में बारिश की संभावना नहीं है.

 

ये भी पढ़ें:

IND vs NZ : वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में चार साल पुरानी हार का बदला लेने न्यूजीलैंड के सामने उतरेगी टीम इंडिया

'हरभजन सिंह इस्लाम कबुल करने वाले थे', इंजमाम उल हक़ को भज्जी ने लगाई फटकार, कहा - कौन सा नशा पीकर बातें...

IND vs NZ : वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से पहले सिराज को लगा बड़ा झटका, साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने छीना ताज