भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच पिछले कुछ सालों में तगड़ी टक्कर देखने को मिली है. जब- जब दोनों देश टकराते हैं, फैंस का जोश अलग मुकाम पर होता है. दोनों देशों के बीच कई हाई वोल्टेज मुकाबले हुए हैं, जिसमें पिछले कुछ सालों में दोनों टीमों की टक्कर ज्यादातर टी20 फॉर्मेट में हुई है. हालांकि एशिया कप के तीसरे मैच में एक बार फिर दोनों टीमों की बड़ी परीक्षा होगी. भारत पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला श्रीलंका के कैंडी में शनिवार दोपहर 3 बजे से होगा. लेकिन अगर हम पिछले 6 साल के आंकड़ों की बात करें तो भारत और पाकिस्तान आखिरी बार 4 साल पहले वनडे में टकराए हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच 4 साल पहले साल 2019 वर्ल्ड कप में वनडे मुकाबला हुआ था. इसपर भारत ने कब्जा जमाया था. और अब 6 साल बाद एशिया कप 2023 में दोनों टीमें एक बार फिर इस फॉर्मेट में टक्कर के लिए तैयार हैं. भारत पिछले 6 सालों में एक बार भी वनडे में नहीं हारा है. जबकि पिछले 5 वनडे मुकाबलों की बात करें तो पाकिस्तान ने सिर्फ साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में बाजी मारी थी. इसके अलावा पाकिस्तान को अब तक हार ही मिली है. ऐसे में चलिए नजर डालते हैं पिछले 6 सालों में खेले गए उन 5 वनडे मुकाबलों पर जिसमें भारत का पलड़ा भारी है.
भारत- पाक, वनडे वर्ल्ड कप 2019
भारत ने पाकिस्तान को इस मैच में DLS मेथठ के तहत 89 रन से हराया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी और 50 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 336 रन बनाए थे. रोहित ने 140 रन ठोके थे. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 40 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 212 रन ही बना पाई.
भारत- पाक, एशिया कप 2018 सुपर 4
भारत ने इस मैच में पाकिस्तान को 9 विकेट से धूल चटाई थी. पाकिस्तान ने 237 रन बनाए थे और भारत ने 10 ओवर शेष रहते ही मुकाबले पर कब्जा जमा लिया था.
भारत- पाक, एशिया कप 2018 ग्रुप स्टेज
ये मैच सुपर 4 से पहले हुआ था और इस मैच में भी पाकिस्तान को हार मिली थी. पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए थे. पूरी टीम सिर्फ 162 रन ही बना पाई थी. भारत ने 29 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया था और टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल कर ली थी.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, 2017 फाइनल
पाकिस्तान ने इस फाइनल में नया इतिहास बनाया था. पाकिस्तान ने पहली बार किसी आईसीसी इवेंट में भारत को मात दी थी. मेन इन ब्लू बेहद कमजोर नजर आ रही थी. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और 4 विकेट गंवाकर 338 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने के दौरान भारत लगातार विकेट गंवाता चला गया. मोहम्मद आमिर ने कमाल की गेंदबाजी की थी. पूरी टीम इंडिया 158 रन पर ढेर हो गई थी.
भारत- पाकिस्तान, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी साल 2017 ग्रुप स्टेज
टूर्नामेंट के शुरुआती स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को हराया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी और 3 विकेट के नुकसान पर कुल 319 रन बनाए थे. टीम के सभी टॉप 4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक ठोका था. पाकिस्तान के बल्लेबाज लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाए और पूरी तरह पस्त दिखे. पूरी टीम 164 रन पर ढेर हो गई.
ये भी पढ़ें:
IND vs PAK : एशिया कप में पाकिस्तान के घातक तेज गेंदबाजों की तिकड़ी के सामने टीम इंडिया की होगी 'अग्निपरीक्षा'
SA vs AUS: मिचेल मार्श की तूफानी बल्लेबाजी के आगे पस्त हुई साउथ अफ्रीका, कंगारुओं ने 8 विकेट से मैच जीत सीरीज पर जमाया कब्जा