भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबला बारिश के चलते रिजर्व डे में चला गया. कोलंबो में हो रहे मुकाबले में भारतीय पारी के 24.1 ओवर के खेल के बाद बरसात आ गई जिसके चलते मैदान खेल के लिए तैयार नहीं हो सका. अंपायर्स ने कई बार मैदान का निरीक्षण किया लेकिन रात को साढ़े आठ बजे दोबारा बारिश आने के बाद मैच को अगले दिन यानी 11 सितंबर को कराने का फैसला किया. मैच रोके जाने के समय टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट पर 147 रन था. विराट कोहली और केएल राहुल नाबाद रहे. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने ओपनिंग करते हुए अर्धशतक लगाए. अब जानिए रिजर्व डे में किस तरह होगा खेल.
11 सितंबर को कोलंबो में पूरे 50 ओवर का मैच कराने की योजना रहेगी. इसके तहत खेल शाम तीन बजे से ही शुरू होगा. भारतीय पारी 24.1 ओवर से आगे शुरू होगी और कोहली व राहुल बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. जो बल्लेबाज आउट हो चुके हैं वे दोबारा बैटिंग को नहीं आ सकेंगे. साथ ही पाकिस्तानी गेंदबाज भी अपने बचे हुए ओवर्स को पूरा करेंगे. भारतीय पारी पूरी होने के बाद पाकिस्तान बल्लेबाजी करेगा और लक्ष्य हासिल करने उतरेगा. दोबारा बारिश नहीं आने और ओवर्स खराब नहीं होने की कंडीशन में डकवर्थ लुईस सिस्टम लागू नहीं होगा और सामान्य अंदाज में ही खेल आगे बढ़ेगा. रिजर्व डे पर दोबारा टॉस नहीं होगा.
भारतीय टीम ने किस तरह से बैटिंग की
इससे पहले 10 सितंबर को बाबर आजम ने टॉस जीता और बॉलिंग करने का फैसला चुना. लेकिन रोहित शर्मा और शुभमन गिल की बैटिंग के आगे यह निर्णय गलत साबित हुआ. भारतीय ओपनर्स ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए पहले विकेट के लिए 16.4 ओवर में 121 रन जोड़े. दोनों ने अर्धशतक लगाए. रोहित ने 56 तो शुभमन ने 58 रन की पारी खेली. इन दोनों ने शाहीन अफरीदी की जमकर कुटाई की. रोहित ने पहले ही ओवर में छक्का जड़ा तो गिल ने शाही के दो ओवर्स में तीन-तीन चौके लगाए. नसीम शाह ने जरूर शुरुआती ओवर्स में विकेट निकालने के मौके बनाए लेकिन भाग्य का साथ भारत को मिला. दूसरे ओवर में शुभमन का कैच शाहीन लपक नहीं पाए. फिर स्लिप में शुभमन का कैच फील्डर्स के पास से निकल गया. हारिस रऊफ की गेंद पर रोहित के बल्ले का किनारा लगा लेकिन गेंद बाउंड्री तक पहुंच गई.
लगातार तीन दिन खेलेगा भारत
रोहित ने शादाब खान की गेंदों पर बड़े शॉट लगाते हुए 50वां वनडे अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद गिल ने पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ फिफ्टी लगाई. दोनों नियमित अंतराल में आउट हुए. रोहित को शादाब तो शुभमन को शाहीन ने वापस भेजा. 24.1 ओवर में 147 रन के स्कोर पर मैच रोके जाने के समय विराट कोहली आठ और केएल राहुल 17 रन बनाकर खेल रहे थे. भारत-पाकिस्तान मैच के रिजर्व डे में जाने का मतलब है कि टीम इंडिया को लगातार तीन दिन खेलना होगा. 12 सितंबर को उसका श्रीलंका से मैच है.
ये भी पढ़ें
IND vs PAK: रोहित शर्मा और शुभमन गिल के आगे शाहीन अफरीदी का गुरूर चूर-चूर, पाकिस्तानी बॉलर को जमकर कूटा, रचा इतिहास
IND vs PAK मैच में सूना रहा कोलंबो स्टेडियम, दर्शकों का टोटा, क्या पाकिस्तान क्रिकेट के लालच से बिगड़ा माहौल?