IND vs PAK: बाबर- शाहीन बच्‍चे थे, इन्‍हें मुल्‍क का ख्‍याल नहीं है, पाकिस्‍तान की हार के बाद रो पड़े बासित अली, Video

IND vs PAK: बाबर- शाहीन बच्‍चे थे, इन्‍हें मुल्‍क का ख्‍याल नहीं है, पाकिस्‍तान की हार के बाद रो पड़े बासित अली, Video
बासिल अली एक शो में रो पड़े

Highlights:

IND vs PAK: बासित अली ने पाकिस्‍तानी क्रिकेट बोर्ड और मैनेजमेंट को ठहराया जिम्‍मेदार

IND vs PAK: बासित बोले- सच बोलने वालों को गद्दार माना जाता है

टी20 वर्ल्‍ड कप में अमेरिका के बाद भारत के हाथों मिली हार के बाद पाकिस्‍तानी टीम की जमकर आलोचना हो रही है. अब पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड और मैनेजमेंट पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. पिछले कुछ समय से पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड में चल रही उठापटक को पाकिस्‍तानी टीम की इस हालत का जिम्‍मेदार ठहराया जा रहा है. पाकिस्‍तान क्रिकेट में सियासत के मुद्दे पर बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर बासित अली एक टीवी शो में फूट फूटकर रोने लगे. 


उन्‍होंने शो में कहा कि इस मुल्‍क में सच बोलने वाले की कोई वैल्‍यू नहीं है. इस मुल्‍क में सच बोलने वाले को बुरा और गद्दार माना जाता है. फिर चाहे वो कोई भी हो. वो मैनेजमेंट और बोर्ड पर भी जमकर बरसे. बासित अली ने कहा- 

 

हम यहां पर बैठकर बात करें तो हमें गद्दार बोला जाता है. कहा जाता है कि हम देश के खिलाफ बोल रहे हैं.


 

 

अली ये बोलते हुए रोने लग गए कि वो पाकिस्‍तानी के ही हैं और पाकिस्‍तानी ही र‍हेंगे. वो इस बात को बोलते हुए काफी भावुक हो गए. उन्‍होंने आगे कहा- 

 

ये लोग ज्‍यादती करते हैं. बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, शादाब को जब मैंने अंडर 19 में चुना था, वो बच्‍चे थे. आप उनके साथ इस तरह कर रहे हैं. तकलीफ वाली बात है. इन्‍हें मुल्‍क का ख्‍याल नहीं है.

 

बासित अली ने कहा कि पाकिस्‍तान के पास भारत के खिलाफ मैच जीतने से अच्‍छा मौका कोई और नहीं था. वो जीता हुआ मैच हार गए. छह रन की औसत को आखिरी ओवर में 18 पर ले गए. इनकी बातें सुन लें. बात तो क्रिकेट फाइनल जीतने ही करते हैं. बासित अली ने निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्‍तान की टीम क्‍या इस प्रदर्शन के दम पर फाइनल जीतेगी. 

 

पाकिस्‍तान की टीम ने भारत को 119 रन पर ऑलआउट कर दिया था, मगर इसके बावजूद वो 120 रन का टारगेट हासिल नहीं कर पाई और जसप्रीत बुमराह की खौफनाक गेंदबाजी के आगे 7 विकेट पर 113 रन ही बना पाई. 

 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर: लाहौर में होगी भारत- पाकिस्तान की टक्कर, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर आई बेहद अहम जानकारी

पाकिस्‍तान की टीम से बाहर होंगे बड़े खिलाड़ी, भारत के हाथों हार के बाद PCB अध्‍यक्ष ने दी चेतावनी, कहा-अब सर्जरी की जरूरत है

IND vs PAK: पाकिस्‍तान पर जीत के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे रवि शास्त्री, ऋषभ पंत को दिया खास मेडल, कहा- मैंने जब हॉस्पिटल में उसे देखा तो...