IND vs PAK: पाकिस्‍तान पर जीत के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे रवि शास्त्री, ऋषभ पंत को दिया खास मेडल, कहा- मैंने जब हॉस्पिटल में उसे देखा तो...

 IND vs PAK: पाकिस्‍तान पर जीत के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे रवि शास्त्री, ऋषभ पंत को दिया खास मेडल, कहा- मैंने जब हॉस्पिटल में उसे देखा तो...
ऋषभ पंत को गले लगाते रवि शास्‍त्री

Story Highlights:

IND vs PAK: ऋषभ पंत को मिला बेस्‍ट फील्‍डर का मेडल

IND vs PAK: रवि शास्‍त्री ने की पंत की तारीफ

भारत ने हाईवोल्‍टेज मैच में पाकिस्‍तान को छह रन से हरा दिया. लो स्‍कोरिंग मैच में जब हर किसी ने भारत की जीत की उम्‍मीद छोड़ दी थी, उस वक्‍त रोहित शर्मा की सेना ने अपने गेंदबाजों के दम पर ना सिर्फ वापसी की, बल्कि मुकाबला भी अपने नाम किया. जसप्रीत बुमराह ने 14 रन देकर तीन विकेट लेकर पाकिस्‍तान की धज्जियां उड़ा दी. वहीं आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने पाकिस्‍तान को टारगेट तक पहुंचने नहीं दिया. 

भारतीय गेंदबाजों को फील्‍डर्स का भरपूर साथ मिला. पाकिस्‍तान के खिलाफ भारत की फील्डिंग भी कमाल की रही. सूर्यकुमार यादव और अर्शदीप सिंह ने कमाल के कैच लपके तो विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने तीन कैच लपके. पाकिस्‍तान पर शानदार जीत के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में खास मेहमान की एंट्री हुई और ये खास मेहमान थे पूर्व हेड कोच रवि शास्‍त्री. उन्‍होंने ऋषभ पंत को फील्‍डर ऑफ द मैच का मेडल पहनाया. पंत को मेडल पहनाते वक्‍त शास्‍त्री काफी इमोशनल हो गए और उन्‍होंने पंत की जिद को सैल्‍यूट किया.

 

रवि शास्‍त्री ने कहा कि पंत करोड़ों लोगों की प्रेरणा हैं. इस जीत के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी शानदार है. प्‍लेयर्स के चेहरे में आत्‍मविश्‍वास साफ झलक रहा है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

SUPER EXCLUSIVE: मां ने नहीं देखा अर्शदीप सिंह का 'चमत्‍कार', पाकिस्‍तान के खिलाफ आखिरी ओवर में बंद कर ली थी आंखें, स्‍टेडियम में पूछती रहीं मैच का हाल, Video

Jasprit Bumrah, IND vs PAK: 'हम भारत में खेल रहे थे', जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्‍तान को पीटने के बाद ऐसा क्‍यों कहा?

IND vs PAK: 'जगह नई, रिजल्‍ट वही', भारत की रोमांचक जीत के बाद सचिन तेंदुलकर ने उड़ाया पाकिस्‍तान का मजाक, किया मजेदार पोस्‍ट