SUPER EXCLUSIVE: मां ने नहीं देखा अर्शदीप सिंह का 'चमत्‍कार', पाकिस्‍तान के खिलाफ आखिरी ओवर में बंद कर ली थी आंखें, स्‍टेडियम में पूछती रहीं मैच का हाल, Video

SUPER EXCLUSIVE: मां ने नहीं देखा अर्शदीप सिंह का 'चमत्‍कार', पाकिस्‍तान के खिलाफ आखिरी ओवर में बंद कर ली थी आंखें, स्‍टेडियम में पूछती रहीं मैच का हाल, Video
जीत के बाद फैंस के साथ जश्‍न मनाते अर्शदीप सिंह के माता- पिता

Highlights:

IND vs PAK: भारत ने पाकिस्‍तान को छह रन से हराया

Arshdeep Singh: अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में पाकिस्‍तान से छीनी जीत

भारत ने पाकिस्‍तान को टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के हाईवोल्‍टेज मैच में छह रन से हरा दिया. दोनों के बीच बेहद करीबी मुकाबला खेला गया, जहां अर्शदीप सिंह के आखिरी ओवर के चमत्‍कार ने पाकिस्‍तान के मुंह से जीत छीन ली. टीम इंडिया ने पाकिस्‍तान को 120 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में पाकिस्‍तान ने 19 ओवर तक छह विकेट पर 102 रन बना लिए थे. आखिरी ओवर में 18 रन की जरूरत थी, मगर अर्शदीप ने आखिरी ओवर में लगातार दो चौके खाने के बावजूद पाकिस्‍तान को मंजिल तक पहुंचने नहीं दिया और भारत की शानदार जीत की कहानी लिखी.

 

जीत के बाद अर्शदीप सिंह के माता-पिता ने ऊपर वाले का शुक्रिया अदा किया.  भारतीय गेंदबाज के माता पिता भी स्‍टेडियम में मौजूद थे. उन्‍होंने जसप्रीत बुमराह की भी तारीफ की. स्‍पोर्ट्स तक से खास बातचीत में अर्शदीप सिंह के पिता दर्शन सिंह ने कहा कि बुमराह के बूम बूम के बाद अर्शदीप ने कमाल कर दिया. भारतीय स्‍टार की मां दलजीत कौर ने बताया कि उस वक्‍त तो उनकी दिल की धड़कन ही तेज हो गई थी और उन्‍होंने आखिरी ओवर में अपने बेटे की गेंदबाजी नहीं देखी. अर्शदीप की मां ने कहा-

 

 

मैंने आखिरी ओवर में उसकी बॉलिंग नहीं देखी. मैं स्‍टेडियम में अरदास कर रही थीं.


अर्शदीप के पिता ने बताया कि दलजीत ने अपनी आंखें बंद कर ली थीं और बाद में उनसे मैच का हाल पूछ रही थीं. उन्‍होंने फैंस के साथ मिलकर टीम इंडिया की जीत का जमकर जश्‍न बनाया. 

 

 

आखिरी ओवर का चमत्‍कार

 

अर्शदीप के आखिरी ओवर की बात करें तो उन्‍होंने पहली ही गेंद पर इमाद वसीम का शिकार कर लिया. अगली दो गेंदों पर उन्‍होंने दो रन दिए. इसके बाद पाकिस्‍तान को जीत के लिए आखिरी तीन गेंदों पर 16 रन की जरूरत थी. नसीम शाह ने चौथी और पांचवीं गेंद पर लगातार दो चौके जड़े. आखिरी गेंद पर पाकिस्‍तान को आठ की रन की जरूरत थी, जो नामुमकिन था. बस हर कोई ये दुआ कर रहा था कि अर्शदीप सिंह कोई नो बॉल ना फेंक दें. अगर ऐसा होता, तो मैच का परिणाम कुछ और हो सकता था, मगर अर्शदीप सिंह ने आखिरी गेंद ऑफ स्‍टंप पर लो फुट टॉस फेंकी, जिस पर नसीम सिर्फ सिंगल ही ले पाए और इसी के साथ अर्शदीप ने भारत को जीत भी दिला दी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs PAK : टीम इंडिया ने 119 रन में बांधा पाकिस्तान का बोरिया-बिस्तर, रोमांच-विवाद से भरपूर मैच में लगाया जीत का सत्ता

IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान मैच के लिए इस बंदूक से फैंस को बांटी गई टी-शर्ट, न्यूयॉर्क से सामने आया ये दिलचस्प Video

'बाबर आजम ने पाकिस्तान टीम का माहौल खराब कर रखा है', अफरीदी ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद बड़ा खुलासा करने का ठोका दावा