पाकिस्तान के खिलाफ भारत की शानदार जीत के असली हीरो जसप्रीत बुमराह रहे, जिनके दम पर टीम इंडिया 119 रन के स्कोर को डिफेंड करने में सफल रही. बुमराह ने 14 रन पर तीन विकेट लेकर पाकिस्तान के खिलाफ भारत को जीत दिलाई. वो प्लेयर ऑफ द मैच रहे. जीत के बाद बुमराह ने कहा कि वो न्यूयॉर्क में नहीं, बल्कि भारत में ही खेल रहे थे. दरअसल अमेरिका में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. इससे पहले भारतीय टीम न्यूयॉर्क में कभी नहीं खेली थी.
अमेरिका में धीरे धीरे क्रिकेट की फैन फॉलोइंग बढ़ रही है, मगर पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में न्यूयॉर्क का नसाऊ क्रिकेट स्टेडियम पूरे नीले रंग में रंग गया. न्यूयॉर्क में भी भारत को पूरा सपोर्ट मिला. जीत के बाद बुमराह ने कहा-
ऐसा लगा जैसे हम भारत में खेल रहे हैं, सपोर्ट से वाकई बहुत खुश हूं और ऐसे सपोर्ट से हमें मैदान पर एनर्जी मिलती है. हम अभी पर फोकस करते हैं. हमने दो गेम खेले हैं और वास्तव में अच्छा खेला है.
पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई थी और पूरी टीम 19 ओवर में 119 रन पर ऑलआउट हो गई थी. लो स्कोर के बाद भारत की जीत मुश्किल लग रही थी, मगर बुमराह ने एक समय असंभव लग रही जीत को संभव बना दिया. उन्होंने कहा-
ये भी पढ़ें :-