T20 World Cup IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 रन से हराया. पहली पारी में सिर्फ 119 रन बनाने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी का जीतना मुश्किल लग रहा था. लेकिन दमदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम ने इस मैच को अपनी झोली में डाला. अब इस जीत के बाद तो फैंस अपने अंदाज में जश्न मना रहे थे, लेकिन इस जश्न में दिल्ली पुलिस की एंट्री ने माहौल में चार चांद लगा दिए. दिल्ली पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए पाकिस्तानी फैंस का मजाक बना दिया. टीम इंडिया की जीत के बाद भारत से लेकर अमेरिका तक इंडिया-इंडिया के नारे सुनाई देने लगे. साथ ही दिल्ली पुलिस ने न्यूयॉर्क पुलिस को पूछा कि क्या उन्हें भी टीवी टूटने का आवाज सुनाई दी?
दिल्ली पुलिस ने बनाया पाकिस्तान का मजाक
वर्ल्ड कप में भारत की जीत के बाद इंडिया! इंडिया! के नारे लगना और पाकिस्तान में टीवी टूटना एक रिवाज सा बन गया है. इसी को ध्यान में रखते हुए 9 जून को टीम इंडिया की जीत के बाद दिल्ली पुलिस ने 'एक्स' पर न्यूयॉर्क पुलिस को टैग करते हुए एक पोस्ट डाला. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि, 'हाय, @NYPDnewsहमने दो तेज आवाजें सुनीं. एक है "इंडिया..इंडिया!" और दूसरा शायद टूटे हुए टेलीविजन की हैं. क्या आप इसकी पुष्टि कर सकते हैं?' दिल्ली पुलिस के इस पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा कि 'यह गंभीर चिंता का विषय है और इसकी जांच होनी चाहिए.'
गेंदबाजों ने कराया कमबैक
बात अगर मुकाबले की करें तो भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत के 42 रन की बदौलत 119 रन बनाए. 120 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी के सामने 7 विकेट खोकर 113 रन ही बना सकी. बुमराह ने इस मैच में 14 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, वहीं हार्दिक पंड्या ने भी 24 रन देकर 2 बल्लेबाजों को चलता किया. इनके अलावा अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने भी एक-एक विकेट चटकाए. पाकिस्तानी टीम की ओर से मोहम्मद रिजवान (31 रन) को छोड़कर कोई भी दूसरा बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर सका. ग्रुप स्टेज में यह पाकिस्तानी टीम की लगातार दूसरी हार थी. वहीं टीम इंडिया अब 2 मैचों में 2 जीत के बाद ग्रुप ए में टॉप पर है.
ये भी पढ़ें :-