IND vs PAK मैच में इन 5 बड़ी वजहों से पक्की है टीम इंडिया की जीत! बैटिंग लेकर बॉलिंग और फील्डिंग तक भारतीय शेर पड़ेंगे भारी

IND vs PAK मैच में इन 5 बड़ी वजहों से पक्की है टीम इंडिया की जीत! बैटिंग लेकर बॉलिंग और फील्डिंग तक भारतीय शेर पड़ेंगे भारी
पाकिस्तान पर जीत के बाद विराट कोहली का जश्न

Highlights:

IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 9 जून को भारत और पाकिस्तान की टक्कर

T20 WC 2024: IND vs PAK मैच में भारत का पलड़ा भारी

T20 WC 2024 IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 9 जून को टीम इंडिया की टक्कर पाकिस्तान के साथ होनी है. दोनों ही टीमों के लिए यह ग्रुप स्टेज का दूसरा मुकाबला है. एक ओर जहां भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला जीत कर आ रही है, तो वहीं पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में हार से शुरुआत की है. टीम इंडिया ने पहले मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से मात दी थी. पाकिस्तानी टीम यूएसए के खिलाफ सुपर ओवर के रोमांच में हार गई थी. अब 9 जून के मुकाबले में भी पाकिस्तान के हालात कुछ खास अच्छे नहीं लग रहे. बैटिंग से लेकर बॉलिंग तक कुल 5 ऐसे मामले हैं जिनमें बाबर आजम एंड कंपनी टीम इंडिया के सामने बौनी नजर आती है. तो चलिए आपको भी उनके बारे में बताते हैं.

 

1- टीम इंडिया की दमदार बैटिंग

 

टीम इंडिया के पास इस टूर्नामेंट में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋभष पंत, हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव जैसे दमदार बल्लेबाज मौजूद हैं. शिवम दुबे के रूप में एक पावर हिटर भी हैं. यह वह खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर किसी भी टी20 मैच का रुख बदल सकते हैं. लेकिन पाकिस्तान के पास टी20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों की कमी है. फखर ज़मान, आजम खान और सईम अयूब के अलावा उनके पास दूसरा कोई पावर हिटर नहीं हैं. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के स्ट्राइक रेट पर हमेशा सवाल उठते हैं. कुल मिलाकर पाकिस्तान की बैटिंग लाइनअप भारत के मुकाबले कमज़ोर है.

 

2- धारदार पेस अटैक

 

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम हमेशा से अपनी तेज गेंदबाजी के कारण जानी जाती है. लेकिन यूएसए के खिलाफ बाबर आजम के पेसर फॉर्म में नजर नहीं आए. शाहीन अफरीदी, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह और हारिस रऊफ की गेंदबाजी से लय भी गायब है. वहीं दूसरी ओर भारतीय पेस अटैक में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाज हैं. जिनके पास आईपीएल के कारण अच्छी लय है. भारतीय पेस अटैक के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाजों का टिकना मुश्किल ही लगता है.

 

3- फिरकी में फंसेगा पाकिस्तान

 

पेस अटैक के साथ-साथ टीम इंडिया के पास शानदार स्पिनर्स भी हैं. रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को खेलना पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होने वाला. कुलदीप यादव के खिलाफ तो बाबर आजम खास कर फंसते हैं. दूसरी ओर पाकिस्तान के वर्ल्ड कप स्क्वॉड में इमाद वसीम और शादाब खान के अलावा कोई और बेहतर ऑप्शन नहीं नजर आता.

 

4- फील्डिंग में फिसड्डी पाकिस्तान

 

फील्डिंग डिपार्टमेंट में पाकिस्तान की हमेशा से किरकिरी होती रही है. इस टूर्नामेंट में भी बाबर एंड कंपनी के यही हालात हैं. यूएसए के खिलाफ मैच में भी पाकिस्तान ने खराब फील्डिंग की थी. वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम के पास विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव जैसे दमदार फील्डर मौजूद हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डर्स दुनिया के बेस्ट फील्डर्स में गिने जाते हैं.

 

5- इतिहास भारत के साथ

 

वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैचों का इतिहास भी रोहित शर्मा के साथ है. टी20 में दोनों टीमों के इतिहास पर अगर नजर डालें तो भारत का पलड़ा भारी है. टी20 वर्ल्ड कप 2007 में दोनों टीमों के बीच पहली बार टी20 मैच खेला गया था. जहां पर टीम इंडिया ने बाजी मारी थी. टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें 12 बार भिड़ चुकी हैं. इनमें से इंडिया ने 9 बार जीत दर्ज की है. पाकिस्तान ने इस दौरान 3 मैच जीते हैं. इन 12 मैचों में से 7 में भारत ने न्यूट्रल वेन्यू पर बाजी मारी है. टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 7 मैच खेले गए हैं. इनमें से 6 में भारत और 1 में पाकिस्तान ने बाजी मारी है.

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024, IND vs PAK Weather Update : भारत-पाकिस्तान मैच में क्या बारिश बनेगी काल ? न्यूयॉर्क के मौसम की जानें ताजा अपडेट

ऋषभ पंत ने बताया कैसे हुआ एक्सीडेंट? सबसे पहले चिल्ली पनीर माँगा और डॉक्टर ने बताये तीन चमत्कार

पाकिस्‍तान की मेजबानी में इस दिन होगा Champions Trophy 2025 का आगाज, T20 World Cup के बीच आई बड़ी अपडेट