World Cup 2023: न्यूजीलैंड-श्रीलंका मैच बारिश से हुआ रद्द, तब भारत-पाकिस्तान की सेमीफाइनल में ऐसे होगी टक्कर, जानिए सीधा सा गणित

World Cup 2023: न्यूजीलैंड-श्रीलंका मैच बारिश से हुआ रद्द, तब भारत-पाकिस्तान की सेमीफाइनल में ऐसे होगी टक्कर, जानिए सीधा सा गणित
रोहित शर्मा, बाबर आजम और केन विलियमसन

Story Highlights:

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच मैच पर बारिश का साया

भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकता है सेमीफाइनल

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023 Semifinal) के सेमीफाइनल के लिए जहां भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्थान पक्के कर डाले हैं. वहीं एक स्थान के लिए पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच रेस जारी है. न्यूजीलैंड की टीम को अब सेमीफाइनल में जाना है तो हर हाल में श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु के मैदान में अपना अंतिम लीग स्टेज मुकाबला जीतना है. जबकि अगर ऐसा नहीं होता है और पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड को अपने आखिरी मैच में हराती है. तब भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan Semifinal) के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा सकता है. हालांकि इसके लिए अफगानिस्तान की टीम अगर साउथ अफ्रीका से हार जाती हो तो और राह आसान हो जाएगी. मगर इसी बीच श्रीलंका और न्यूजीलैंड (Sri Lanka vs New Zealand) के मैच बारिश एक बार फिर से विलेन बन सकती है. जिससे अगर न्यूजीलैंड और श्रीलंका का मैच रद्द हो गया तो जानिए क्या होगा.

न्यूजीलैंड-श्रीलंका मैच पर बारिश का बड़ा खतरा 


दरअसल, न्यूजीलैंड को जिस बारिश के चलते पाकिस्तान के सामने 401 रन बनाने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा था. इसी बेंगलुरु के मैदान में उनका सामना 9 नवंबर को श्रीलंका से है. मौसम विभाग के अनुसार इस मैच पर 90 प्रतिशत बारिश के आसार जताए जा रहे हैं. जिससे न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच अगर बारिश के चलते मैच धुल जाता है. तब न्यूजीलैंड और श्रीलंका को एक-एक अंक मिलेगा. इस सूरत में न्यूजीलैंड की टीम 9 अंकों पर समाप्त करेगी. जबकि पाकिस्तान की टीम फिर इंग्लैंड को हरा देती है तो वह 10 अंकों के साथ सेमीफाइनल के लिए चौथे स्थान में जा सकती है. जबकि अफगानिस्तान की टीम का नेट रन रेट -0.338 पाकिस्तान के नेट रन रेट 0.036 से काफी खराब है. इस लिहाज से अफगानिस्तान की टीम अगला मैच जीत भी जाती है तो उसका पाकिस्तान को पछाड़ना मुश्किल होगा. बशर्ते अफगानिस्तान कहीं साउथ अफ्रीका को बड़े अंतर से न हरा दे.

 

ये भी पढ़ें :- 

ENG vs NED : बेन स्टोक्स ने वर्ल्ड कप में ठोका पहला शतक, 6 छक्के से 108 रनों की खेली तूफानी पारी, अब इस रिकॉर्ड पर उनके जैसा कोई नहीं

Different Ball Controversy : पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी हसन रजा को शमी ने खदेड़ा, कहा -शर्म करो, वसीम अकरम पर भी नहीं....

Glenn Maxwell : पैर में एंठन और दर्द से तड़पने वाले ग्लेन मैक्सवेल को क्यों नहीं मिला 'रनर'? जानिए क्या है बड़ी वजह