IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान पिछली बार T20 World Cup में जब भिड़े तो क्या हुआ? जानिए किस खिलाड़ी ने अपनी टीम को दिलाई जीत

IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान पिछली बार T20 World Cup में जब भिड़े तो क्या हुआ? जानिए किस खिलाड़ी ने अपनी टीम को दिलाई जीत
वर्ल्ड कप 2023 के दौरान बाबर आजम और रोहित शर्मा

Highlights:

T20 World Cup 2024, IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के बीच नौ जून को होगा महामुकाबला

T20 World Cup 2024, IND vs PAK : पिछली बार भारत-पाकिस्तान के मैच में किसने मारी थी बाजी

T20 World Cup 2024, IND vs PAK : वेस्टइंडीज और अमेरिका में जारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मेजबान अमेरिका की टीम ने बड़ा उलटफेर किया और पाकिस्तान को उसके पहले मैच में सुपर ओवर में हार का स्वाद चखाया. इसके बाद चारो तरफ जहां बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है. वहीं पूर दुनिया के फैंस अब भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क के मैदान में होने वाले महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप के मंच पर जब पिछली बार भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला हुआ था तो किसने बाजी मारी थी और कौन सा खिलाड़ी जीत का हीरो बना था.


पिछली बार कब भिड़े थे भारत और पाकिस्तान ?

 

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में पिछला मुकाबला साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न मैदान में हुआ था. इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने टीम इंडिया के सामने आठ विकेट पर 159 रन का टोटल बनाया था. जबकि उसके लिए शान मसूद ने 42 गेंदों में 5 चौके से 52 रन और इफ्तिखार अहमद ने 34 गेंदों में दो चौके व चार छक्के से 51 रन बनाए थे. जबकि भारत के लिए अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने तीन-तीन विकेट झटके थे.


34 रन पर भारत के गिरे 4 विकेट 


160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत सही नहीं रही और उसके सलामी बल्लेबाज केए राहुल व रोहित शर्मा दोनों चार-चार रन बनाकर चलते बने. जबकि इसके बाद सूर्यकुमार यादव (15) और अक्षर पटेल (2) भी जल्दी चलते बने थे. जिससे टीम इंडिया के एक समय 6.1 ओवर में 34 रन पर चार विकेट गिर गए थे और उसके जीत की उम्मीदें लगभग समाप्त मानी जा रही थी. लेकिन एक प्रतिशत जीत के चांस को 100 प्रतिशत चांस में बदलने वाले विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और हार्दिक पंड्या ने उनका बखूबी साथ निभाया.


विराट कोहली ने पलटी बाजी 


नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाले विराट कोहली ने हार्दिक के साथ पारी को आगे बढ़ाया और पाकिस्तानी गेंदबाजों को खदेड़ना शुरू कर दिया. कोहली और हार्दिक के बीच पांचवें विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी हुई और यही से मैच पलट गया.हार्दिक जहां 37 गेंदों में एक चौके और दो छक्के से 40 रन बनाकर चलते बने. वहीं कोहली ने अंत तक 53 गेंदों में छह चौके और चार छक्के से 82 रनों की नाबाद पारी के साथ टीम इंडिया को जीत दिलाकर ही दम लिया. कोहली की विराट पारी के लिए ये मैच ऐतिहासिक चेज में बदला और सभी फैंस इस मुकाबले को अभी तक भुला नहीं सके हैं. भारत ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 160 रन बनाए और चार विकेट से पाकिस्तान को मात दी थी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Haris Rauf Ball Tampering: पाकिस्‍तानी गेंदबाज हारिस रऊफ ने बॉल टेंपरिंग की? ऐतिहासिक जीत के बाद अमेरिकी क्रिकेटर का सनसनीखेज आरोप, ICC से की जांच की मांग

IND vs Pak मैच को लेकर हार्दिक पंड्या की फैंस से स्‍पेशल गुजारिश, कहा- सांस को रोक लो, इतिहास बनने जा रहा है, ये जंग…

CAN vs IRE Live Updates, T20 World Cup:पिच रिपोर्ट, वेदर, संभावित प्‍लेइंग इलेवन से लेकर Live Streaming तक, कनाडा vs आयरलैंड मैच की हर एक डिटेल्‍स यहां जानें