वनडे वर्ल्ड कप 2023 शुरू हो चुका है और अब तक कुल 11 मुकाबले खेले जा चुके हैं. ऐसे में अब जाकर भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को भिड़ंत होने वाली है. इस महामुकाबले का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाएगा. भारत और पाकिस्तान 8वीं बार एक दूसरे से वनडे वर्ल्ड कप में भिड़ रहे हैं. दोनों ही टीमें अपना पहला पहला मुकाबला जीत चुकी हैं.
टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबले में पांच बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था. इसके बाद टीम ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से मात दी. विराट कोहली फिलहाल भारत की तरफ से इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके नाम कुल 140 रन हैं जबकि गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह सबसे आगे हैं. बुमराह ने दो मैचों में कुल 6 विकेट लिए हैं.
पाकिस्तान की बात करें तो पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत नीदरलैंड्स को 81 रन से मात देकर की थी. इसके बाद टीम ने दूसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ 345 रन का लक्ष्य चेज कर नया इतिहास बना दिया. बाबर आजम भले ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं लेकिन रिजवान और बाकी के बल्लेबाज कमाल दिखा रहे हैं. इतने सारे आंकड़े और इतनी बड़ी जंग के बीच फैंस को निराशा हाथ लग सकती है. मौसम विभाग के अनुसार मैच पर बारिश के आसार हैं.
क्या कहता है मौसम विभाग?
भारत के मेटीरियोलॉजिकल डिपार्टमेंट के अनुसार अहमदाबाद में शनिवार को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार मौसम पूरी तरह साफ रहेगा. मुकाबले में 34-30 डिग्री का तापमान हो सकता है. जबकि 47 प्रतिशत उमस होने के आसार हैं. गूगल वेदर के अनुसार मैच पर सिर्फ 3 प्रतिशत ही बारिश के आसार हैं. ऐसे में फैंस को मैच के दौरान बिल्कुल साफ आसमान दिखेगा.
बता दें कि अगर मौसम पूरी तरह साफ रहेगा तो पिच पर भी इसका असर पड़ेगा और ये पूरी तरह सूखी रहेगी. ऐसे में बल्लेबाजों को इससे काफी ज्यादा फायदा मिलेगा. लेकिन गेंदबाजों को मुश्किल हो सकती है क्योंकि गेंद को ज्यादा स्विंग नहीं मिलेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच खूब ज्यादा रन बनने के आसार हैं. वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. अंग्रेजों के जरिए दिए गए 283 रन के लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने 37वें ओवर में हासिल कर लिया था.
ये भी पढ़ें :-