IND vs SA Final: महामुकाबले से पहले नवजोत सिंह सिद्दू ने टीम इंडिया के खिलाड़ी को किया ट्रोल, कहा- आत्मविश्वास 100 लेकिन स्किल्स 0

IND vs SA Final: महामुकाबले से पहले नवजोत सिंह सिद्दू ने टीम इंडिया के खिलाड़ी को किया ट्रोल, कहा- आत्मविश्वास 100 लेकिन स्किल्स 0
कुलदीप यादव को शाबाशी देते अर्शदीप और पंत

Story Highlights:

IND vs SA Final: नवजोत सिंह सिद्धू ने अर्शदीप सिंह को ट्रोल किया हैIND vs SA Final: सिद्धू ने कहा कि उनमें 100 प्रतिशत कॉन्फिडेंस है और 0 प्रतिशत स्किल्स है

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बस कुछ ही घंटो के भीतर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला होने वाला है. लेकिन इससे ठीक पहले दिग्गज खिलाड़ी और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने टीम इंडिया के पेसर अर्शदीप सिंह को फाइनल से पहले ट्रोल किया है. बता दें कि अर्शदीप सिंह फिलहाल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. शनिवार को भी मैच में अगर ये गेंदबाज कमाल करता है तो अर्शदीप टूर्नामेंट में टॉप कर सकते हैं.

सिद्धू ने किया ट्रोल

 

फाइनल से ठीक पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने अर्शदीप सिंह की बैटिंग स्किल्स को लेकर एक वीडियो शेयर किया है. उस दौरान उन्होंने कैप्शन में लिखा कि 100 प्रतिशत कॉन्फिडेंस और 0 प्रतिशत स्किल्स. नवजोत सिंह ने जो वीडियो अपलोड की है उसमें अर्शदीप सिंह को पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है. दरअसल टीम इंडिया ने जब पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेला था तब उन्होंने मोहम्मद आमिर का सामना करने के दौरान स्टम्प्स से पूरी तरह हट गए थे. दजअसल अर्शदीप यहां शॉट खेलने के लिए आमिर को कंफ्यूज कर रहे थे लेकिन अंत में उनसे गेंद मिस हो गई थी.

बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद अर्शदीप सिंह को फैंस एक बैटर भी समझने लगे थे. उस मैच में उन्हें जसप्रीत बुमराह से आगे बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था. अपनी बैटिंग को लेकर अर्शदीप ने मैच के बाद कहा था कि आपको नहीं पता कि आपकी टीम को कब इन रन की जरूरत पड़ जाए. ये चाहे दो रन हो या 4 रन. मैं काफी ज्यादा मेहनत करने की कोशिश कर रहा हूं. मैं विक्रम राठौर के साथ मिलकर अपनी बैटिंग पर काम कर रहा हूं.

 

अर्शदीप सिंह ने आगे कहा था कि पिछले मैच में जसप्रीत बुमराह को मुझसे आगे आना था लेकिन रोहित शर्मा से पूछने के बाद मैं बैटिंग के लिए आगे आ गया. ये सबके लिए सरप्राइज था. ऐसे में अब मैंने उनसे साफ कह दिया है कि आप मुझे जिस भी ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए भेजेंगे मैं उसी ऑर्डर में जाऊंगा. मैं 9वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए जाऊंगा क्योंकि पाकिस्तान गेम के दौरान मैंने तेज गेंदबाजों का सामना किया था. अब मुझे अपनी बल्लेबाजी को लेकर काफी ज्यादा कॉन्फिडेंस आ चुका है. 
 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SA, T20 World Cup 2024 Final: साउथ अफ्रीका से तीन कदम आगे है भारत, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड से समेत दोनों टीमों की हर एक डिटेल

IND vs SA Final: बारिश ने डाला खलल तो कितने ओवर के खेल से होगा T20 World Cup 2024 के चैंपियन का फैसला?

IND vs SA Final: रोहित शर्मा क्‍या तोड़ देंगे विराट कोहली का टी20 वर्ल्‍ड कप का महारिकॉर्ड? T20 World Cup 2024 के खिताबी मुकाबले में कप्‍तान को इतने रनों की जरूरत