IND vs SA Final: हार्दिक पंड्या ने मैदान पर उतरने से पहले ही पूरा किया खास शतक, रोहित शर्मा-विराट कोहली के क्लब में हुए शामिल

IND vs SA Final: हार्दिक पंड्या ने मैदान पर उतरने से पहले ही पूरा किया खास शतक, रोहित शर्मा-विराट कोहली के क्लब में हुए शामिल
टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पंड्या

Story Highlights:

IND vs SA Final: हार्दिक पंड्या ने पूरे किए 100 T20I मैच

IND vs SA Final: हार्दिक 100 T20I खेलने वाले तीसरे भारतीय बने

Hardik Pandya 100 T20Is: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में टीम इंडिया के सामने साउथ अफ्रीका की चुनौती है. इस मैच में फैंस टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को खिताब जीतकर एक बड़ा कीर्तिमान रचते देखना चाहते हैं. लेकिन रोहित से पहले टीम के उपकप्तान हार्दिक पंड्या ने एक कीर्तिमान रच दिया है. हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के लिए 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले सिर्फ रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस मुकाम को हासिल किया था.  

हार्दिक पंड्या का 100वां मुकाबला

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पंड्या ने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. पंड्या टीम इंडिया के लिए 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. हार्दिक से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस मुकाम को हासिल किया था. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 100 टी20 इंटरनेशनल में अबतक 159 मैच खेल चुके हैं. वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं. वहीं विराट कोहली ने अपने करियर में 125 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. हार्दिक ने साल 2016 में टीम इंडिया के लिए अपना टी20 डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक पंड्या ने इस फॉर्मेट में 26.55 की औसत और 140.6 की स्ट्राइक रेचे से 1487 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में भी पंड्या ने 81 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 81.13 की रही है.

IND vs SA Final: बारिश ने डाला खलल तो कितने ओवर के खेल से होगा T20 World Cup 2024 के चैंपियन का फैसला?

IND vs SA Final: रोहित शर्मा क्‍या तोड़ देंगे विराट कोहली का टी20 वर्ल्‍ड कप का महारिकॉर्ड? T20 World Cup 2024 के खिताबी मुकाबले में कप्‍तान को इतने रनों की जरूरत

IND vs SA Final से पहले इंग्‍लैंड के दिग्‍गज गेंदबाज ने विराट कोहली का उड़ाया मजाक, फिर IPL के नाम से किए अपने भद्दे पोस्ट को किया डिलीट