IND vs SA Final: जसप्रीत बुमराह, कुलदीप और अर्शदीप के सामने कितने दमदार हैं साउथ अफ्रीकी गेंदबाज, आंकड़ों में देखें किसका पलड़ा भारी?

IND vs SA Final: जसप्रीत बुमराह, कुलदीप और अर्शदीप के सामने कितने दमदार हैं साउथ अफ्रीकी गेंदबाज, आंकड़ों में देखें किसका पलड़ा भारी?
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी ो

Story Highlights:

IND vs SA Final: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होगा.

IND vs SA Final: साउथ अफ्रीका के मुकाबले टीम इंडिया की गेंदबाजी अच्छी है.

IND vs SA Final: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. दोनों टीमें बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खिताब को अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेंगी. बारबाडोस की पिच इस वर्ल्ड कप में अभी तक तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रही है. यही वजह है कि बड़े मैच से पहले भी दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों पर सबकी नजर टिकी हुई है. तो फाइनल से पहले चलिए एक बार दोनों टीमों के बॉलिंग अटैक पर नजर डाल लेते हैं. क्योंकि वर्ल्ड कप जैसा टूर्नामेंट में जीतना बिना अच्छी गेंदबाजी के संभव नहीं हैं.

किसकी बॉलिंग में है दम?

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह का नाम टॉप-5 में मिलेगा. अर्शदीप ने इस टूर्नामेंट में अबतक 15 विकेट निकाले हैं, वहीं बुमराह ने 13 विकेट हासिल किए हैं. अर्शदीप दूसरे और बुमराह 5वें स्थान पर हैं. खास बात यह है कि इस दौरान दोनों तेज गेंदबाजों को स्पिनर्स का भी साथ मिला है. अमेरिका में हुए लीग स्टेज के मुकाबले में कुलदीप यादव को मौका नहीं मिला था, मगर सुपर-8 और सेमीफाइनल को मिलाकर वह 4 मैचों में अभी तक 10 विकेट निकाल चुके हैं. वहीं अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या को भी इस दौरान 8 विकेट मिले हैं.

बारबाडोस के मैदान पर अभी तक टूर्नामेंट के 8 मुकाबलों में तेज गेंदबाजों ने 20.22 की औसत के साथ 59 विकेट हासिल किए हैं. फाइनल मैच में टीम इंडिया को इस बात का भी फायदा मिल सकते है. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान इस मैदान पर एक मैच खेला है. भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-8 का मुकाबला खेला था, जहां पर उसने 47 रन से बाजी मारी थी. 


ये भी पढ़ें :- 

IND vs SA Final: बारिश ने डाला खलल तो कितने ओवर के खेल से होगा T20 World Cup 2024 के चैंपियन का फैसला?

IND vs SA Final: रोहित शर्मा क्‍या तोड़ देंगे विराट कोहली का टी20 वर्ल्‍ड कप का महारिकॉर्ड? T20 World Cup 2024 के खिताबी मुकाबले में कप्‍तान को इतने रनों की जरूरत

IND vs SA Final से पहले इंग्‍लैंड के दिग्‍गज गेंदबाज ने विराट कोहली का उड़ाया मजाक, फिर IPL के नाम से किए अपने भद्दे पोस्ट को किया डिलीट