IND vs SA Final: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. दोनों टीमें बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खिताब को अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेंगी. बारबाडोस की पिच इस वर्ल्ड कप में अभी तक तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रही है. यही वजह है कि बड़े मैच से पहले भी दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों पर सबकी नजर टिकी हुई है. तो फाइनल से पहले चलिए एक बार दोनों टीमों के बॉलिंग अटैक पर नजर डाल लेते हैं. क्योंकि वर्ल्ड कप जैसा टूर्नामेंट में जीतना बिना अच्छी गेंदबाजी के संभव नहीं हैं.
किसकी बॉलिंग में है दम?
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह का नाम टॉप-5 में मिलेगा. अर्शदीप ने इस टूर्नामेंट में अबतक 15 विकेट निकाले हैं, वहीं बुमराह ने 13 विकेट हासिल किए हैं. अर्शदीप दूसरे और बुमराह 5वें स्थान पर हैं. खास बात यह है कि इस दौरान दोनों तेज गेंदबाजों को स्पिनर्स का भी साथ मिला है. अमेरिका में हुए लीग स्टेज के मुकाबले में कुलदीप यादव को मौका नहीं मिला था, मगर सुपर-8 और सेमीफाइनल को मिलाकर वह 4 मैचों में अभी तक 10 विकेट निकाल चुके हैं. वहीं अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या को भी इस दौरान 8 विकेट मिले हैं.
बारबाडोस के मैदान पर अभी तक टूर्नामेंट के 8 मुकाबलों में तेज गेंदबाजों ने 20.22 की औसत के साथ 59 विकेट हासिल किए हैं. फाइनल मैच में टीम इंडिया को इस बात का भी फायदा मिल सकते है. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान इस मैदान पर एक मैच खेला है. भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-8 का मुकाबला खेला था, जहां पर उसने 47 रन से बाजी मारी थी.
ये भी पढ़ें :-