भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल बस कुछ ही समय के भीतर शुरू होने वाला है. इस मुकाबले में भारतीय बैटर्स और अफ्रीकी गेंदबाजों की टक्कर बताई जा रही है. सभी की नजरें विराट कोहली और रोहित शर्मा पर हैं लेकिन एक बल्लेबाज ऐसा है जिसपर अफ्रीकी गेंदबाजों की सबसे ज्यादा नजर है. हम सूर्यकुमार यादव की बात कर रहे हैं जो अपनी बल्लेबाजी से कभी भी मैच पलट सकते हैं. सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के नंबर 1 बैटर हैं. भारत और साउथ अफ्रीका की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दो ऐसी टीमें हैं जिन्हें अब तक हार नहीं मिली है.
भारतीय टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड को मात देकर पहुंची है. वहीं साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को हराया था. ऐसे में अब भारत और अफ्रीका के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले में अफ्रीकी गेंदबाजों को सूर्यकुमार यादव का डर सता रहा है. सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया औरह इंग्लैंड के खिलाफ सुपर 8 में अपनी फॉर्म दिखा चुके हैं. इस बल्लेबाज ने 31 और 47 रन ठोके थे.
अफ्रीकी गेंदबाजों को सता रहा है सूर्य का डर
सूर्यकुमार यादव ने 7 मैचों में अब तक कुल 196 रन ठोके हैं. सूर्य ने 32.66 की औसत और 137.06 की स्ट्राइक रेट के साथ ये रन ठोके हैं. वहीं उनका सर्वोच्च स्कोर 53 है. सूर्य ने अब तक टूर्नामेंट में दो अर्धशतक ठोके हैं. इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड काफी धांसू है. सूर्य ने 68.60 की औसत और 177.72 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 343 रन ठोके हैं. इस टीम के खिलाफ उनका बेस्ट स्कोर 100 का है.
ये भी पढ़ें :-