IND vs SA, Final : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बारबडोस में होना है. जिससे पहले टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी तैयारी पूरी कर ली है. इस बीच जहां तमाम दिग्गजों ने बड़ी-बड़ी भविष्यवाणी की है. वहीं भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने साउथ अफ्रीका के उन तीन खिलाड़ियों के नाम बताए, जो फाइनल मैच में भारत के लिए खतरे की घंटी बन सकते हैं.
संजय मांजरेकर ने क्या कहा ?
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने साउथ अफ्रीका के तीन खिलाड़ियों का नाम लेते हुए कहा,
मैं कहना चाहूंगा कि फाइनल में भारत के सामने उनके तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया, कगिसो रबाडा जबकि सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक निश्चित रूप से खतरनाक साबित हो सकते हैं. इनसे थोड़ा सावधान रहना होगा.
विराट कोहली की फॉर्म पर क्या बोले संजय मांजरेकर ?
वहीं संजय मांजरेकर ने आगे विराट कोहली की फॉर्म को लेकर कहा,
मैं वास्तव में विराट कोहली की फॉर्म को लेकर इतना चिंतित नहीं हूं, क्योंकि टीम का फॉर्म उससे कहीं अधिक महत्वपूर्ण है. बेशक भारत 2024 का वर्ल्ड कप जीत सकता है, भारत ने टी-20 क्रिकेट खेलने का आधुनिक प्रारूप खोज लिया है और ये अब तक काफी लाभदायक साबित हुआ है.
जीत से राहुल द्रविड़ को विदाई देना चाहेंगे रोहित शर्मा
विराट कोहली की बात करें तो ग्रुप स्टेज से लेकर सेमीफाइनल तक उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा है. विराट कोहली अभी तक सात मैचों में सिर्फ 75 रन ही बना सके हैं. जबकि उनके नाम सबसे अधिक 37 रनों की पारी ही बांग्लादेश के सामने दर्ज है. इस लिहाज से विराट कोहली अब फाइनल मैच में टीम इंडिया के लिए जरूर धमाका करना चाहेंगे. जबकि रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में पहली बार आईसीसी ट्रॉफी जीतकर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ को जबरदस्त विदाई देना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-