आईसीसी वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में टीम इंडिया से जबसे हार्दिक पंड्या बाहर गए हैं. उसके बाद से भारत के पास कोई भी छठवां गेंदबाज नहीं है. इस चीज को देखते हुए मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान फैंस ने टीम इंडिया को जीतता देख नारे लगाए कि कोहली को बॉलिंग दो, कोहली को बॉलिंग दो. इन नारों को सुनकर विराट कोहली मैदान में गेंदबाजी एक्शन करने लगे. जिस पर अब राहुल द्रविड़ ने बड़ा जवाब दे डाला है.
कोहली की बॉलिंग को लेकर द्रविड़ ने क्या कहा ?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 नवंबर को होने वाले मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राहुल द्रविड़ ने कहा कि हम इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि हमारे पास 6 गेंदबाजों का विकल्प नहीं है. लेकिन हमारे पास कुछ ऐसे इनस्विंगर गेंदबाज हैं, जो कुछ ओवर कर सकते हैं. पिछले मैच में वह (कोहली) गेंदबाजी करने के काफी करीब था. क्योंकि स्टैंड्स में बैठे फैंस उसकी गेंदबाजी को लेकर नारे लगा रहे थे.
द्रविड़ के इस बयान से साफ़ है कि जिस दिन टीम इंडिया को जरूरत पड़ेगी तो कोई भी खिलाड़ी आकर छठवें गेंदबाज की भूमिका निभा सकता है. श्रीलंका के खिलाफ जब 23 रन पर सात विकेट गिर चुके थे. तभी स्टैंड्स में बैठे फैंस ने कोहली को बॉलिंग दो जैसे नारे लगाए. इस कोहली ने भी बेहतरीन रिएक्शन दिया, जो कि सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था.
कोहली पर नहीं कोई प्रेशर
वहीं द्रविड़ ने आगे विराट कोहली के जन्मदिन (12 नवंबर) पर 49वें शतक को पूरा करने के दबाव को लेकर कहा कि विराट कोहली हमेशा की तरह रिलैक्स है और किसी ने कुछ भी नोटिस नहीं किया है. आपको भी ये नहीं सोचना चाहिए कि वह 49वें शतक या फिर जन्मदिन के बारे में ज्यादा सोच रहा है. वह इस वर्ल्ड कप को जिताने पर ज्यादा फोकस है.
ये भी पढ़े :-