भारत ने श्रीलंका को रिकॉर्ड 302 रन से करारी हार दी है. ऐसे में टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. शुभमन गिल के 92 रन, विराट के 88 और श्रेयस अय्यर के 82 रन की बदौलत टीम ने 8 विकेट गंवाकर 357 रन ठोके थे. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद टीम इंडिया को कोई दिक्कत नहीं हुई. लेकिन इतने बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 19.4 ओवरों में ही 55 रन पर ढेर हो गई. टीम इंडिया के पेसर मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने श्रींलकाई बल्लेबाजों को सांस तक नहीं लेने दिया. शमी ने तगड़ा प्रदर्शन किया और कुल 5 विकेट अपने नाम किए. 7 ओवरों में इस गेंदबाज को सिर्फ 16 रन पड़े.
बता दें कि भारत की ये वर्ल्ड कप में लगातार 7वीं जीत है और अब तक कोई भी टीम रोहित एंड कंपनी को मात नहीं दे पाई है. 14 पाइंट्स के साथ टीम इंडिया वर्ल्ड कप के पाइंट्स टेबल में टॉप पर है. 302 रन की करारी हार ने न सिर्फ श्रीलंका को पटका है बल्कि श्रीलंका के नाम बेहद घटिया रिकॉर्ड भी हो चुका है.
5 बल्लेबाज बना पाए सिर्फ 2 रन
यही नहीं मुंबई में भारत के खिलाफ श्रीलंका का कुल स्कोर पुरुष वनडे विश्व कप में चौथा सबसे कम है. यह फुल मेंबर नेशन के लिए भी सबसे कम है, 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बांग्लादेश का 58 रन पिछला सबसे कम था. वहीं श्रीलंका की टीम वनडे में एक साल में सबसे ज्यादा 4 बार 100 रन के नीचे ऑलआउट होने वाली पहली टीम बन गई है. तीन बार टीम भारत के खिलाफ ही ऑलआउट हो चुकी है.
ये भी पढ़ें :-