IND vs SL, 2nd ODI: श्रीलंका ने टॉस जीत चुनी पहले बैटिंग, भारत के खिलाफ किए दो बड़े बदलाव , जानें दोनों टीमों की प्‍लेइंग इलेवन

IND vs SL, 2nd ODI: श्रीलंका ने टॉस जीत चुनी पहले बैटिंग, भारत के खिलाफ किए दो बड़े बदलाव , जानें दोनों टीमों की प्‍लेइंग इलेवन
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच

Story Highlights:

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच

श्रीलंका ने प्‍लेइंग इलेवन में किए दो बदलाव

भारत और श्रीलंका की टीम दूसरे वनडे मैच में आमने-सामने है. टॉस श्रीलंका के पक्ष में रहा और कप्‍तान चरिथ असलंका ने पहले बैटिंग चुनी. श्रीलंका ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए, जबकि भारतीय टीम ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया. श्रीलंका की प्‍लेइंग इलेवन पर बात करें तो ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा और मोहम्‍मद शिराज की जगह कामिंदु मेंडिस और जेफरी वांडरसे को मौका मिला है. 

दरअसल हरसंगा हैमस्ट्रिंग चोट के चलते इस सीरीज के बाकी बचे दो मैचों से बाहर हो गए हैं और उनके रिप्‍लेसमेंट के तौर पर वांडरसे आए. सीरीज के ओपनिंग मैच में रोहित शर्मा की सेना को कड़ी चुनौती मिली थी और पिछला मैच टाई रहा था.  हालांकि वापस लक्ष्‍य हासिल करने पर उन्‍होंने कहा कि ये ठीक है. रोहित ने कहा-

हम जानते हैं कि जब हम चेज करते हैं तो क्या उम्मीद करनी चाहिए. ऐसा होना ही चाहिए. आप हमेशा एक ही मानसिकता और एक ही तरीके से नहीं खेल सकते. आपको परिस्थितियों के अनुसार ढलना होगा और फिर खुलकर खेलना होगा. यही सबसे अहम बात है, जो हम एक टीम के रूप में करना चाहते हैं.

 

टीम इंडिया की Playing XI :- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.

 

श्रीलंका की Playing XI :-  पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, कामिंदु, डुनिथ वेल्लालगे, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो, वांडरसे

 

ये भी पढ़ें:

Paris Olympics : लक्ष्‍य सेन रोज खा रहे हैं मां के हाथ का बना खाना, ओलिंपिक चैंपियन बनाने के लिए पेरिस के अपार्टमेंट में जुटी पूरी फैमिली, जानें दिलचस्‍प कहानी

'पिछले IPL मुझे जरूरत...' आर अश्विन का TNPL में लगातार दो फिफ्टी के बाद बैटिंग में बदलाव पर बड़ा बयान

Paris Olympics 2024 Round-Up: मनु भाकर हैट्रिक से चूकीं, निशांत देव को भी क्‍वार्टर फाइनल में मिली हार, जानें 8वें दिन भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन का पूरा रिपोर्ट कार्ड