Paris Olympics : लक्ष्‍य सेन रोज खा रहे हैं मां के हाथ का बना खाना, ओलिंपिक चैंपियन बनाने के लिए पेरिस के अपार्टमेंट में जुटी पूरी फैमिली, जानें दिलचस्‍प कहानी

Paris Olympics : लक्ष्‍य सेन रोज खा रहे हैं मां के हाथ का बना खाना, ओलिंपिक चैंपियन बनाने के लिए पेरिस के अपार्टमेंट में जुटी पूरी फैमिली, जानें दिलचस्‍प कहानी
लक्ष्‍य सेन (बीच में) अपनी मां और बडे़ भाई चिराग सेन के साथ

Story Highlights:

लक्ष्‍य सेन मेडल से सिर्फ एक जीत दूर हैं

लक्ष्‍य सेन सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं

लक्ष्‍य सेन पेरिस ओलिंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रच चुके हैं और अब वो ऐतिहासिक गोल्‍ड से सिर्फ दो जीत दूर हैं. लक्ष्‍य ओलिंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले बैडमिंट खिलाड़ी हैं. इस सफर में उन्‍होंने हर बड़ी चुनौती को मात दी और उनसे अब हर कोई ऐतिहासिक गोल्‍ड की आस लगाए हुए हैं. लक्ष्‍य रविवार को दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसन के खिलाफ सेमीफाइनल में उतरेंगे. जो उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा मैच होने वाला है.

लक्ष्‍य की जीत के लिए पूरा देश दुआ कर रहा है. उनकी पूरी फैमिली भी उन्‍हें चैंपियन बनाने में जुटी हुई है. भारतीय स्‍टार का पूरा परिवार उनके लिए पेरिस के पोर्ट डे ला चैपल एरिना के पास एक अपार्टमेंट में ठहरा हुआ है, जहां हर दिन उनके लिए घर का बना खाना और स्मूदी भेजी जाती है. मां के हाथ का बना खाना ही लक्ष्‍य का सीक्रेट हथियार है और इसी हथियार से वो विरोधियों को धूल भी चटा रहे हैं.

पिछले एक महीने से साथ है पूरा परिवार

 


हमने सुनिश्चित किया है कि उसकी मां पास में ही रहे, ताकि वो सहज महसूस कर सके.

 

लक्ष्य को सपोर्ट करने वाले ओलंपिक गोल्ड क्‍वेस्‍ट (संचालन) के हेड वीरेन रस्किन्हा का कहना है कि  लक्ष्‍य की मां उनके साथ है और उनके लिए रोजाना खाना बना रही है. ये अहम था कि किसी बड़े इवेंट के दौरान वो सबसे अच्छी मानसिक स्थिति में रहें.   मां के हाथ का बना खाना लक्ष्‍य की सबसे बड़ी ताकत है. वो लंच में हल्का मसालेदार चिकन नूडल सूप लेते हैं, जिसे उनकी मां ने उनकी न्यूट्रिशनिस्ट के साथ मिलकर तैयार किया. 

 

ये भी पढ़ें:

Paris Olympics 2024 Round-Up: मनु भाकर हैट्रिक से चूकीं, निशांत देव को भी क्‍वार्टर फाइनल में मिली हार, जानें 8वें दिन भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन का पूरा रिपोर्ट कार्ड

Paris Olympics 2024: निशांत देव की हार के बाद जजों पर 'मेडल चोरी' का आरोप, भारतीय दिग्‍गजों ने स्‍कोरिंग सिस्‍टम पर भी खड़े किए सवाल

Paris Olympics: निशांत देव ओलिंपिक मेडल जीतने से चूके, मेक्सिको के मार्को ने करीबी मुकाबले में 4-1 से चटाई धूल, 16 साल का इंतजार बढ़ा