रिंकू सिंह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, मगर श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उनका इस्तेमाल डेथ बॉलर के रूप में किया. रिंकू ने भी सूर्या के भरोसे को सही साबित किया और क्रीज पर जमे बल्लेबाज को कुसाल परेरा का शिकार करके इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में अपना पहला विकेट लिया. उन्होंने अपने ओवर की दूसरी गेंद पर परेरा का विकेट लिया और उसके इस विकेट ने खेल ही पलट दिया. रिंकू के मेडन विकेट को देख नए हेड कोच गौतम गंभीर ने कमाल का रिएक्शन दिया. उनके चेहरे पर मुस्कुराहट तैर गई. इसके बाद वो अपनी हंसी पर कंट्रोल ही नहीं रख पाए.
रिंकू उस समय अटैक पर आए, जब मेजबान को 12 गेंदों में महज 9 रन की जरूरत थी. उन्होंने डॉट बॉल से ओवर की शुरुआत की. परेरा रिवर्स स्लॉग से चूक गए औ गेंद उनकी बॉडी पर लगी. दूसरी गेंद पर परेरा ने पुल शॉट की कोशिश की, मगर उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लगा और गेंद सीधे रिंकू के हाथों में चल गई. परेरा 34 गेंदों पर 46 रन बनाकर आउट हुए. रिंकू ने बांहे खोलकर अपने विकेट का जश्न मनाया. कैमरे ने भी गंभीर पर फोकस किया, जो डगआउट में अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे.
रिंकू और सूर्या का गेंद से कमाल
रिंकू ने अपने इस ओवर की आखिरी गेंद पर रमेश मेंडिस का विकेट लिया. उनके इस ओवर ने पूरे खेल का पासा पलट दिया. उनके इस ओवर के बाद श्रीलंका को जीत के लिए आखिरी ओवर में छह रन की जरूरत थी. आखिरी ओवर में अटैक पर सूर्यकुमार आए और शुरुआती दो गेंदों पर दो विकेट लेकर मैच को सुपर ओवर में ले गए, जहां वाशिंगटन सुंदर ने दो रन देकर मेजबान टीम को आउट कर दिया; जिसके बाद सूर्या ने महीश तीक्षणा के ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाकर भारत को जीत दिला दी. इससे पहले भारत ने श्रीलंका को 138 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम भी 20 ओवर में 8 विकेट पर टीम इंडिया के बराबर 137 रन बना पाई थी.
ये भी पढ़ें :-