गौतम गंभीर और टीम इंडिया को अपने श्रीलंका दौरे के आगाज से पहले राहत भरी खबर मिली है. भारतीय टीम तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर गई है. 27 जुलाई को टी20 मैच के साथ भारतीय टीम अपने श्रीलंका दौरे का आगाज करेगी. इससे पहले भारतीय बल्लेबाजों की नाक में दम करने वाला श्रीलंकाई गेंदबाज टी20 सीरीज से बाहर हो गया है.
हालांकि ये श्रीलंका के लिए भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के ओपनिंग मैच से पहले करारा झटका है. श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज दुष्मंता चामीरा भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं. श्रीलंका की टीम तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारत का सामना करेगी, जिसका आगाज 27 जुलाई से होगा. टी20 सीरीज से पहले श्रीलंका की टीम को चमीरा के रूप में जबरदस्त झटका लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चामीरा चोटिल हो गए हैं. और इसी वजह से वो सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. श्रीलंका जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान करेगा.
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट
चामीरा को लंका प्रीमियर लीग के दौरान चोट लगी. उनके चोटिल होने की खबर श्रीलंका के 16 सदस्यीय स्क्वॉड के ऐलान के एक दिन बाद आई. श्रीलंका क्रिकेट सेलेक्शन कमिटी के चेयरमैन उपुल थरंगा के अनुसार चामीरा की मेडिकल रिपोर्ट बीते दिन आई थी. उन्होंने चोट की गंभीरता का खुलासा नहीं किया, लेकिन इसकी पुष्टि की है कि 32 साल के चामीरा इस सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे. चामीरा टी20 फॉर्मेट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले श्रीलंकाई गेंदबाज हैं. 15 मैचों में उन्होंने 26.68 की औसत से 16 विकेट लिए हैं. असिथा फर्नांडो पहले टी20 मैच से पहले उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-