IND vs SL : तीन मैचों की टी20 सीरीज में श्रीलंका का क्लीन स्वीप करने के बाद अब टीम इंडिया वनडे सीरीज के लिए तैयार है. श्रीलंका के कप्तान चरित असलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. जिसके साथ ही दोनों टीमों की Playing XI सामने आ गई है. रोहित शर्मा ने टॉस के बाद बताया कि विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव और शिवम दुबे को टीम में चुना गया है.
भारत का पलड़ा भारी
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे क्रिकेट में अभी तक कुल 168 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें भारत ने 99 मैचों में जीत दर्ज की तो श्रीलंका के नाम 57 जीत दर्ज है. इसके अलावा 11 मैच बेनतीजा रहे तो एक मैच टाई रहा. इस लिहाज से देखा जाए तो भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
टीम इंडिया की Playing XI :- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.
ये भी पढ़ें :-
कुसाले को ओलिंपिक मेडल जीतते ही मिली डबल खुशखबरी, 9 साल में पहली बार मिला प्रमोशन, अब बने ऑफिसर