भारत ने अमेरिका को हरकार टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 में एंट्री कर ली है. अर्शदीप सिंह इस जीत के असली हीरो रहे, उन्होंने 9 रन पर चार विकेट लिए. इस मुकाबले में भारत की फील्डिंग भी कमाल की रही. ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज और सूर्यकुमार यादव की फील्डिंग की ड्रेसिंग रूम में जीत के बाद जमकर तारीफ हुई. तीनों फील्डर ऑफ द मैच की भी रेस थे, जिसे सिराज ने जीता.
सिराज ने एरॉन जोन्स और नीतीश कुमार का कमाल का कैच लपका, जबकि पंत ने कोरी एंडरसन और हरमीत सिंह को विकेट के पीछे कैच आउट किया. सूर्यकुमार ने काफी रन बचाए, जबकि बेस्ट फील्डर अवॉर्ड की रेस में सिराज पंत और सूर्यकुमार पर भारी पड़े. सिराज अमेरिका के खिलाफ टीम इंडिया के बेस्ट फील्डर रहे.
युवराज सिंह की टीम इंडिया में एंट्री
सिराज को अवॉर्ड देने के लिए पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में आए और उन्होंने सिराज को बेस्ट फील्डर का मेडल दिया. उन्होंने अर्शदीप सिंह की तारीफ करते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड की बधाई भी दी. युवराज ने सिराज को गेम चेंजर बताया. सिराज ने अवॉर्ड जीतने के बाद कहा-
ये शानदार अहसास है. मुझे याद है कि पिछले वनडे वर्ल्ड कप में मैं 11 मैचों में बेस्ट फील्डर की रेस में था, मगर एक भी मेडल नहीं मिला. मगर कड़ी मेहनत कभी बेकार नहीं जाती. उसका फल मिलता है.
अमेरिका के खिलाफ सिराज एक भी सफलता हासिल नहीं कर पाए, मगर उनका कैच कमाल का रहा, जिसकी चर्चा काफी हो रही है. सिराज ने चार ओवर में 25 रन दिए. तीन मैचों में उन्हें अभी एक ही विकेट मिला है. ये एक सफलता उन्हें आयरलैंड के खिलाफ मिली थी.
ये भी पढ़ें :-