IND vs WI, Weather Update : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच में क्या बारिश बनेगी विलेन, जानें पिच और मौसम का हाल

IND vs WI, Weather Update : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच में क्या बारिश बनेगी विलेन, जानें पिच और मौसम का हाल

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies, 2nd Test Weater Update) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेला जाना है. जिसको लेकर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अपनी तैयारी पूरी कर डाली है. 20 जुलाई को खेले जाने वाले टेस्ट मैच में टीम इंडिया कमजोर नजर आ रही वेस्टइंडीज को मात देकर सीरीज में उनका सूपड़ा साफ़ करना चाहेगी. हालांकि इस बार त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ़ स्पेन मैदान में बारिश उनकी सबसे बड़ी विलेन बनती नजर आ सकती है. जिससे टीम इंडिया को बारिश के बीच जीत की राह तलाशनी होगी.

 

कैसा रहेगा मौसम ?


त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ़ स्पेन में मौसम विभाग के अनुसार बात करें तो 20 से 24 जुलाई तक चलने वाले टेस्ट मैच के सभी दिन बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. जिसमें दूसरे और चौथे दिन भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. जबकि सभी दिन टेस्ट मैच पर काले बादलों का साया मंडराता रहेगा. इस तरह टीम इंडिया को बारिश के बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी जीत पर फोकस करना होगा.

 

कैसी रहेगी पिच ?


पोर्ट ऑफ़ स्पेन में मौसम के बाद पिच की बात करें तो यहां पर पूरी तरह से कैरिबियाई फ्लेवर वाली पिच देखने को मिलेगी. जिसमें पहले और दूसरे दिन के बाद विकेट धीमा होता चला जाएगा. तेज गेंदबाजों को नई गेंद से जहां मदद मिलेगी. उसके बाद अंतिम के दो दिनों में स्पिनर्स का हल्ला देखने को मिलेगा. पोर्ट ऑफ़ स्पेन के मैदान में अभी तक 61 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 20 बार तो बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 18 बार जीत हासिल की है. जबकि पहली पारी में इस मैदान पर औसतन स्कोर 300 का है. इस लिहाज से रोहित शर्मा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे.

 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 100वां टेस्ट 


दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को बुरी तरह एक पारी और 141 रनों से हराया था. जिसके बाद अब दूसरा टेस्ट भारत और वेस्टइंडीज के बीच 100वां टेस्ट मैच भी होगा. जबकि विराट कोहली मैदान में अपना 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरेंगे. इस लिहाज से टीम इंडिया के लिए ये मैच काफी ख़ास माना जा रहा है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Virat Kohli : 500वां मैच खेलते ही इस मामले में दुनिया जीत लेंगे विराट कोहली, पोंटिंग, सचिन और द्रविड़ सब छूट जाएंगे पीछे

Asia Cup 2023 Schedule : पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले एशिया कप का पूरा शेड्यूल आया सामने, जानें कब और कहां होंगे मैच