अजीत अगरकर की नेतृत्व वाली बीसीसीआई की सेलेक्शन कमिटी ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. भारतीय सीनियर टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में व्यस्त हैं. ऐसे में बोर्ड ने पूरी तरह से युवा टीम को जिम्बाब्वे दौरे पर भेजने का फैसला किया है जिसके कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है. शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रिजर्व लिस्ट में रखा गया था और फिर बीच टूर्नामेंट में उन्हें रिलीज कर दिया गया था. ऐसे में जुलाई के पहले हफ्ते से शुरू होने वाली सीरीज में कुल 5 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें पहली बार मौका दिया गया है. वहीं आईपीएल में धमाका करने वाले 6 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं बनी.
जिम्बाब्वे दौरे की भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे.
इन 6 खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका
श्रेयस अय्यर
अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को जिमबाब्वे दौरे पर मौका नहीं मिला है. श्रेयस अय्यर ने पूरे टूर्नामेंट में कमाल की कप्तानी की थी और टीम को तीसरी बार चैंपियन बनाया था. लेकिन न तो टी20 वर्ल्ड कप और न ही जिम्बाब्वे दौरे पर उन्हें टीम के भीतर रखा गया. अय्यर के आईपीएल 2024 प्रदर्शन की बात करें तो इस बल्लेबाज ने 15 मैचों में 39.00 की औसत और 146.86 की स्ट्राइक रेट से कुल 351 रन ठोके थे. इस दौरान अय्यर ने बल्ले से 2 अर्धशतक ठोके थे.
मयंक यादव
मयंक यादव ने जब आईपीएल 2024 की शुरुआत की थी तब इस गेंदबाज ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए डेब्यू मैच खेला और पंजाब किंग्स के खिलाफ 155.8 की रफ्तार से गेंद फेंक सबको हैरान कर दिया. इसके बाद अगले मैच में उन्होंने सीजन की सबसे तेज गेंद आरसीबी के खिलाफ फेंकी जो 156.7 की थी. मयंक ने दो मैचों में 6 विकेट लिए. उन्हें देखकर लग रहा था कि ये गेंदबाज आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए खेलेगा लेकिन मयंक चोटिल हो गए और इसके बाद वो लखनऊ के लिए सीजन में खेलते हुए नहीं देखे. मयंक ने पूरे सीजन में सिर्फ 4 मैच खेले और 7 विकेट लिए.
हर्षित राणा
आईपीएल 2024 में हर्षित राणा ने केकेआर के लिए धमाकेदार गेंदबाजी की. इस गेंदबाज ने टीम के लिए कुल 13 मैच खेले और इन मैचों में उन्होंने 9.08 की इकॉनमी और 20.15 की औसत के साथ 19 विकेट अपने नाम किए. हर्षित राणा पूरे टूर्नामेंट में 5वें नंबर के ऐसे गेंदबाज थे जिन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. राणा ने इस दौरान कुल 382 रन लुटाए थे.
तिलक वर्मा
मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज ने इस साल भी अपनी बल्लेबाजी से कमाल किया और 13 मैचों में 41.60 की औसत और 149.64 की स्ट्राइक रेट से कुल 416 रन बटोरे थे. तिलक पिछले कुछ समय से लगातार अच्छा कर रहे हैं. वो टीम इंडिया के लिए डेब्यू भी कर चुके हैं लेकिन जिम्बाब्वे दौरे के लिए बोर्ड ने इस बार उन्हें भरोसा नहीं दिखाया.
इशान किशन
इशान किशन ने जब से बीसीसीआई से पंगा लिया है तब से बोर्ड ने उन्हें अलग कर दिया है. इशान किशन को बोर्ड ने डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के लिए कहा था लेकिन इशान ने ऐसा नहीं किया. ऐसे में बोर्ड ने उन्हें पहले टी20 वर्ल्ड कप से बाहर किया और फिर जिम्बाब्वे दौरे से हटाया. इशान किशन ने आईपीएल 2024 में 14 मैचों में 28.90 की औसत के साथ कुल 320 रन बनाए थे.
साई सुदर्शन
साई सुदर्शन की बात करें तो इस बल्लेबाज के आईपीएल प्रदर्शन को देखकर लग रहा था कि उनका चयन पक्का है लेकिन बोर्ड ने उन्हें भी नहीं लिया. सुदर्शन टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में छठे नंबर पर रहे थे. सुदर्शन ने गुजरात टाइटंस के लिए 12 मैच खेले जिसमें उन्होंने 47.90 की औसत के साथ कुल 527 रन बनाए. सुदर्शन ने इस दौरान एक शतक और 2 अर्धशतक ठोके.
ये भी पढ़ें :-