IND vs AUS, 4th Test : अहमदाबाद टेस्ट मैच में कैसी होगी टीम इंडिया की 'Playing XI', 3 मैच में एक विकेट लेने वाला होगा बाहर!

IND vs AUS, 4th Test : अहमदाबाद टेस्ट मैच में कैसी होगी टीम इंडिया की 'Playing XI', 3 मैच में एक विकेट लेने वाला होगा बाहर!

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज जारी है. इस सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में 9 विकेट से हारने के बावजूद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अभी 2-1 से आगे है. ऐसे में सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच 9 मार्च से अहदाबाद में खेला जाना है. उससे पहले जानते हैं कि चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की क्या प्लेइंग इलेवन (Team India Playing XI) हो सकती है. जिसमें रोहित शर्मा एक बड़ा बदलाव कर सकते हैं.

 

भारत के लिए जीत है जरूरी 


टीम इंडिया के लिहाज से चौथा टेस्ट मैच अब काफी अहम हो चला है. भारत को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल में जगह बनानी है तो हर हाल में अहमदाबाद टेस्ट मैच जीतना होगा. इससे पहले रिपोर्ट आई थी कि वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते इंदौर टेस्ट मैच नहीं खलने वाले मोहम्मद शमी की अहमदाबाद टेस्ट मैच में वापसी हो सकती है. वहीं माना जा रहा है कि तीन टेस्ट मैच खेलने वाले सिराज को आराम दिया जा सकता है. जबकि उमेश यादव टीम में बने रह सकते हैं. पिछले मैच में शमी की जगह उमेश खेले थे और अब अगले मैच में सिराज की जगह उन्हें शामिल किया जा सकता है.

 

कैसा होगा टॉप आर्डर 

अहमदाबाद टेस्ट मैच के लिए टॉप आर्डर में कप्तान रोहित शर्मा जहां सलामी बल्लेबाजी करते नजर आएंगे. वहीं उनके साथ केएल राहुल की जगह शामिल किए गए शुभमन गिल को एक और मौका दिया जा सकता है. इसके साथ ही नंबर तीन पर चेतेश्वर पुजारा खेलते नजर आएंगे.

 

मध्यक्रम 


टीम इंडिया के मध्यक्रम की बात करें तो फॉर्म से जूझने वाले विराट कोहली टीम में बने रहेंगे और उनके बाद श्रेयस अय्यर जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

 

ऑलराउंडर 


टीम इंडिया में ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन और अक्षर पटेल टीम में बने रहेंगे. इन तीनों ने पिछले मैचों में गेंद और बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया है.

 

तेज गेंदबाजी 


भारत के लिए अहमदाबाद टेस्ट मैच में तेज गेंदबाजी का नेतृत्व मोहम्मद शमी करते हुए नजर आ सकते हैं. जबकि पिछले तीन मैचों में सिर्फ एक विकेट चटकाने वाले सिराज की जगह उमेश यादव को फिर से टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है.

अहमदाबाद टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की Predicted Playing XI :- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और उमेश यादव. 

 

ये भी पढ़ें :- 

INDvsAUS: ऑस्ट्रेलिया को अहमदाबाद टेस्ट में इस खिलाड़ी के बिना खेलने को होना पड़ेगा मजबूर!

गावस्कर का बड़ा खुलासा, टीम इंडिया अपनी इस कमी को छिपाने के लिए तैयार कर रही स्पिन फ्रेंडली पिच