सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. रोहित शर्मा के टी20 फॉर्मेट से संन्यास के बाद सूर्या को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया. कप्तान बनने के बाद बिना समय बर्बाद किए वो मैदान पर नजर आए. मैदान पर सूर्या मिल्खा सिंह बन गए और उन्होंने रेस लगाई. जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने इस वीडियो के साथ लिखा- हर दिन, सब कुछ देना.
भारतीय टी20 कप्तान सूर्या ने इस वीडियो के साथ फिल्म भाग मिल्खा भाग का सॉन्ग शेयर किया. 'दूध मिलेगा दूध, तू भाग मिल्खा' वाले गाने के साथ उन्होंने वीडियो शेयर पोस्ट किया. भारत का श्रीलंका 27 जुलाई से शुरू होगा. सूर्या की कप्तानी पर हर किसी की नजर होगी. रोहित के रिटायरमेंट के बाद हार्दिक पंड्या भी टी20 टीम की कप्तानी की रेस में थे.
कप्तान की रेस में थे पंड्या
पंड्या से ऊपर सूर्या को तवज्जों देने के पीछे सबसे बड़ी वजह मानी जा रही है कि प्लेयर्स का पंड्या से ज्यादा सूर्या में विश्वास है और यही फीडबैक सूर्या के पक्ष में गया. सूर्या ने इससे पहले सात टी20 मैचों में भारत की कप्तानी की थी, जिसमें भारत ने पांच मैच जीते. जबकि हार्दिक पंड्या ने 16 टी20 मैचों में कप्तानी की, जिसमें भारत ने 10 मैच जीते. पांच मैच गंवाए और एक मुकाबला टाई रहा.
ये भी पढ़ें