IND vs WI: वेस्ट इंडीज से टेस्ट ड्रॉ होना भारत को पड़ सकता है भारी, बारिश के चलते धुल जाएगा यह सपना!

IND vs WI: वेस्ट इंडीज से टेस्ट ड्रॉ होना भारत को पड़ सकता है भारी, बारिश के चलते धुल जाएगा यह सपना!

India WTC 2023-25: भारत का वेस्ट इंडीज (India vs West Indies Test) के साथ दूसरा टेस्ट ड्रॉ हो गया. इसके साथ टीम इंडिया (Indian Cricket Team)ने दो मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली लेकिन दूसरे टेस्ट के बारिश से धुलने से उसे अंक बांटने पड़ गए. पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट का बराबरी पर छूटना भारतीय टीम को आगे जाकर भारी पड़ सकता है. इससे उसका लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने का सपना टूट भी सकता है. वेस्ट इंडीज सीरीज से भारत के पूरे अंक लेने की उम्मीद रहती है. पिछली डब्ल्यूटीसी साइकल में भारत ने विंडीज टीम को दोनों टेस्ट में मात दी थी. मगर अब दूसरा टेस्ट ड्रॉ होने से भारत को केवल चार पॉइंट ही मिले और आठ अंक का नुकसान सहना पड़ा है. आगे जानिए भारत इस डब्ल्यूटीसी साइकल में किससे कहां खेलेगा और कैसे वेस्ट इंडीज का क्लीन स्वीप नहीं हो पाना उसके लिए नुकसान है.

 

डब्ल्यूटीसी साइकल में एक टीम कुल छह सीरीज खेलती है. तीन अपने घर में और तीन बाहर. इसके तहत भारत को वर्तमान टेस्ट चैंपियनशिप में वेस्ट इंडीज, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से उनके घर में खेलना है जबकि अपनी घर में उसकी टक्कर इंग्लैंड, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ होगी. वेस्ट इंडीज के साथ उसकी सीरीज हो चुकी है. इसमें उसने एक टेस्ट जीता और एक ड्रॉ रहा तो कुल 16 अंक मिले. अब भारत को साउथ अफ्रीका जाना है. यह सीरीज दिसंबर-जनवरी में होगी. टीम इंडिया के लिए यह दौरा मुश्किलों भरा रहेगा. आज तक भारत कभी साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीता है.

 

साउथ अफ्रीका में भारत को रचना होगा इतिहास


आखिरी बार दिसंबर 2021-जनवरी 2022 में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका का दौरा किया था. तब उसे 2-1 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. ऐसे में भारत को इतिहास रचना पड़ेगा और नई कहानी लिखनी होगी. अगर इस बार भी पहले जैसा ही हाल रहा तो फिर भारत की डब्ल्यूटीसी की राह बहुत मुश्किल हो जाएगी क्योंकि उसका आखिरी विदेशी दौरा ऑस्ट्रेलिया का होगा जहां पांच टेस्ट खेले जाएंगे. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पिछले दो दौरों में हराया है तो जीत की उम्मीद रहेगी. लेकिन लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतना आसमान के तारे तोड़ लाने जैसा ही होगा.

 

घर में किनसे टेस्ट खेलेगा भारत


भारत अपने घर में इंग्लैंड के साथ पांच और बांग्लादेश व न्यूजीलैंड से दो-दो टेस्ट की सीरीज खेलेगा. घर में टीम इंडिया तीनों सीरीज जीतने की दावेदार है. जनवरी 2013 से उसने घर में कोई टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है. यह टेस्ट में घर में लगातार अजेय रहने का सबसे लंबा सिलसिला है. वर्तमान डब्ल्यूटीसी साइकल में घरेलू सीरीज में इंग्लैंड ही भारत के लिए सबसे मुश्किल चुनौती होगा. इस सीरीज में पांच टेस्ट होंगे.

पिछली दो डब्ल्यूटीसी साइकल में क्या हुआ था


अगर पिछले दो डब्ल्यूटीसी साइकिल को देखा जाए तो 2019-21 के साइकिल में भारत ने वेस्ट इंडीज में 2-0 से जीत हासिल की लेकिन न्यूजीलैंड में सीरीज 0-2 से गंवा दी. ऑस्ट्रेलिया में उसने 2-1 से कामयाबी दर्ज की. इनके अलावा घर में उसने साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और इंग्लैंड को हराया इससे उसे डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह मिली. 2021-23 साइकिल को देखा जाए तो यहां पर इंग्लैंड में 2-2 से सीरीज ड्रॉ कराई लेकिन साउथ अफ्रीका में 1-2 से हार मिली. बांग्लादेश में भारत ने 2-0 से जीत हासिल की. घर में वेस्ट इंडीज, श्रीलंका का सफाया किया और ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से पीटा. इससे लगातार दूसरी बार टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह मिली.

 

ये भी पढ़ें

पंजाब किंग्स के गेंदबाज की स्पीड में उड़े नीतीश राणा के योद्धा, 60 पर ढेर, 9 बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंचे, 185 रन से मिली करारी शिकस्त
सुपरकिंग्स का नायक बना केएल राहुल का साथी, पहले लिए 2 विकेट फिर 18 गेंद में ठोके 42 रन, टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया

विराट कोहली से गले लगकर गदगद हुआ टीम इंडिया का यह सितारा, कहा- उन्हें टीवी पर देखता था…