India ODI Record Before ODI World Cup: वर्ल्ड कप 2023 भारत में होने जा रहा है और इसके मुकाबले अक्टूबर से नवंबर के बीच खेले जाएंगे. भारत 12 साल बाद 50 ओवर वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रहा है. आखिरी बार 2011 में उसके पास वर्ल्ड कप की मेजबानी थी और तब उसने खिताब जीता था. इस बार भी फैंस को टीम इंडिया के खिताब जीतने और 10 साल के सूखे को खत्म करने की उम्मीद है. लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की हालिया फॉर्म और बैटिंग में लगातार हो रहे प्रयोगों ने चिंता की लकीरें भी फैंस के माथे पर उभार दी हैं.
ऐसे में जान लेते हैं कि 2003 से लेकर अभी तक जो 50 ओवर फॉर्मेट के वर्ल्ड कप हुए हैं उनसे पहले की सीरीज में भारत का प्रदर्शन कैसा रहा है. इसके तहत हर वर्ल्ड कप वाले साल से पहले के सितंबर के महीने से लेकर वर्ल्ड कप तक के आगाज की वनडे सीरीज को गिना गया है.
2003 वर्ल्ड कप
2002 चैंपियंस ट्रॉफी के संयुक्त विजेता बने
वेस्ट इंडीज से 3-4 से घर में सीरीज हारे
न्यूजीलैंड में 7 मैच की सीरीज 2-5 से गंवाई
2007 वर्ल्ड कप
डीएलएफ कप में एक मैच जीत सके. सबसे नीचे रहे.
घर में चैंपियंस ट्रॉफी हारे. ग्रुप स्टेज से ही बाहर
साउथ अफ्रीका से 0-4 से हारे
वेस्ट इंडीज को 3-1 से हराया
श्रीलंका को 2-1 से मात दी
1983 के बाद से भारत का वर्ल्ड कप में सबसे खराब हाल 2007 में रहा. टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई. बांग्लादेश ने उसे धूल चटा दी. टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया ने लगातार दो वनडे सीरीज जीती थी. मगर इससे पहले लगातार तीन सीरीज/टूर्नामेंट में मात खाई थी.
2011 वर्ल्ड कप
श्रीलंका त्रिकोणीय सीरीज-
श्रीलंका जीता. भारत ने दो मैच जीते.
ऑस्ट्रेलिया के साथ घरेलू सीरीज 1-0 से जीती.
न्यूजीलैंड में 5-0 से सीरीज फतेह की.
साउथ अफ्रीका दौरे पर 2-3 से हारे.
आखिरी बार भारत 2011 में 50 ओवर का वर्ल्ड चैंपियन बना था. इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका दौरे पर हार मिली थी. लेकिन उससे पहले लगातार दो सीरीज अपने नाम की.
2015 वर्ल्ड कप
इंग्लैंड को 3-1 से हराया
वेस्ट इंडीज को 2-1 से पीटा
श्रीलंका को 5-0 से मात दी
ऑस्ट्रेलिया में ट्राई सीरीज में सबसे नीचे रहा. चार में से तीन मैच हारे.
ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टूर्नामेंट में टीम इंडिया सेमीफाइनल तक गई थी. इस टूर्नामेंट के आगाज से पहले टीम से काफी कम उम्मीदें रखी गईं थी लेकिन उसने लगातार सात मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई और फिर टीम अंतिम-चार में गई. टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया में ट्राई सीरीज खेली थी जिसमें तीसरी टीम इंग्लैंड थी. भारत उस सीरीज में कोई मैच नहीं जीत पाया था मगर वर्ल्ड कप में उसने कमाल किया.
2019 वर्ल्ड कप
2018 एशिया कप जीता
वेस्ट इंडीज को 3-1 से मात दी
ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से जीते
न्यूजीलैंड में 4-1 से कामयाबी मिली
ऑस्ट्रेलिया से घर में 1-3 से हारे
वर्ल्ड कप से पहली टीम इंडिया शानदार फॉर्म में थी. उसने एशिया कप जीता फिर वेस्ट इंडीज, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज अपने नाम की. लेकिन घर में ऑस्ट्रेलिया से मात खा गए. हालांकि टूर्नामेंट में टीम ने लीग स्टेज टॉप किया और सेमीफाइनल तक का सफर तय किया.
2023 वर्ल्ड कप
एशिया कप के सुपर चार से बाहर
साउथ अफ्रीका को 2-1 से मात दी
न्यूजीलैंड में 0-1 से हारे
बांग्लादेश ने 2-1 से धूल चटाई
श्रीलंका को 3-0 से हराया
न्यूजीलैंड को 3-0 से पीटा
ऑस्ट्रेलिया से 1-2 से हारे
आगामी वर्ल्ड कप से पहले भारत अभी वेस्ट इंडीज से तीन मैच की वनडे सीरीज खेल रहा है. फिर एशिया कप के लिए श्रीलंका जाना है. इसके बाद घर में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है. इस सीरीज में तीन मैच होंगे. देखना होगा कि भारत का प्रदर्शन इनमें कैसा रहता है.
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया से वर्ल्ड कप छीन लेगी यह बैटिंग पॉजीशन! 19 महीने में आजमाए 8 बल्लेबाज पर समस्या जस की तस
निकोलस पूरन की आतिशबाजी से MI New York ने जीता मेजर लीग क्रिकेट का पहला खिताब, सत्या नडेला की टीम को 16 ओवर में ही धूल चटाई
भारत-पाकिस्तान के World Cup 2023 मैच शेड्यूल में बदलाव, 15 अक्टूबर नहीं इस तारीख को होगी टक्कर