टीम इंडिया से वर्ल्ड कप छीन लेगी यह बैटिंग पॉजीशन! 19 महीने में आजमाए 8 बल्लेबाज पर समस्या जस की तस

टीम इंडिया से वर्ल्ड कप छीन लेगी यह बैटिंग पॉजीशन! 19 महीने में आजमाए 8 बल्लेबाज पर समस्या जस की तस

India Number 4 Batting Position: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज 5 अक्टूबर से होना है लेकिन भारतीय टीम बैटिंग ऑर्डर (Indian Team Batting Order) को लेकर परेशान है. टीम अभी तक नंबर चार पर बैटिंग करने वाले बल्लेबाज की तलाश पूरी नहीं कर पाई है. वेस्ट इंडीज के खिलाफ हालिया सीरीज में भी इसको लेकर प्रयोग देखने को मिल रहे हैं लेकिन बात बन नहीं रही. साल 2022 से लेकर अभी तक भारतीय टीम नंबर चार पर आठ बल्लेबाजों को आजमा चुकी है लेकिन अभी तक कोई भी चेहरा फाइनल नहीं हुआ है. 2022 से नंबर चार पर आजमाए गए बल्लेबाजों में श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ही ऐसे हैं जिन्होंने प्रभावित किया है. बदकिस्मती से ये दोनों ही चोटिल चल रहे हैं.

 

आंकड़ों को देखा जाए तो 2022 के बाद वनडे में भारत के लिए नंबर चार पर अय्यर और पंत ने सबसे ज्यादा आठ-आठ मैच खेले हैं. अय्यर ने इस दौरान 57 की औसत से 90.2 की स्ट्राइक रेट से 342 रन बनाए. दो बार उन्होंने फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया. पंत ने 37.43 की औसत और 100.8 की स्ट्राइक रेट से 262 रन बनाए. वे भी दो बार 50 प्लस स्कोर के पार गए. इशान किशन ने इस अवधि में नंबर चार पर छह मैच खेले. इनमें 21.2 की औसत और 67.1 की स्ट्राइक रेट से 106 रन की बना सके. एक बार वे 50 रन तक पहुंचे.

 

सूर्या का कैसा है नंबर 4 बैटिंग पॉजीशन पर हाल

 

सूर्यकुमार यादव पांच बार नंबर चार पर बैटिंग के लिए गए  मगर छह की औसत और 100 की स्ट्राइक रेट से महज 30 रन उनके नाम हैं. केएल राहुल ने दो बार इस पॉजीशन पर बैटिंग की. उन्होंने यहां 40.5 की औसत और 82.7 की स्ट्राइक रेट से 81 रन बनाए. इनके अलावा सुंदर, हार्दिक और अक्षर ने एक-एक मैच नंबर चार पर खेला है. तीनों में से कोई भी 11 से ऊपर रन नहीं बना पाया है.

 

नंबर 4 के चलते हारे थे 2019 वर्ल्ड कप

 

भारत को 2019 वर्ल्ड कप में भी नंबर चार के बल्लेबाज की गलती भारी पड़ी थी. तब वर्ल्ड कप से पहले अंबाती रायडू को इस पॉजीशन पर आजमाया गया और उन्होंने यहां काफी रन भी बनाए थे. लेकिन वर्ल्ड कप की टीम में उन्हें नहीं चुना गया. विजय शंकर को उनकी जगह रखा गया. भारत को यह सेलेक्शन महंगा पड़ा. शंकर नंबर चार पर कामयाब नहीं हुए. फिर वे चोटिल होकर बाहर हो गए. सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ नंबर चार पर ऋषभ पंत खेलते हुए दिखे. नतीजा हुआ कि भारत सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गया.

 

ये भी पढ़ें

क्या केएल राहुल-श्रेयस अय्यर वर्ल्ड कप 2023 से पहले नहीं हो पाएंगे फिट? राहुल द्रविड़ के इस बयान ने जगाई चिंता
Breaking: भारत-पाकिस्तान के World Cup 2023 मैच शेड्यूल में बदलाव, 15 अक्टूबर नहीं इस तारीख को होगी टक्कर
मुंबई इंडियंस की टीम में आते ही घातक हुआ यह बॉलर, 4 मैच में ही लिए 15 विकेट, बैटिंग भूले बल्लेबाज!