Asia Cup India Squad: टीम इंडिया में चोटों से लड़कर शामिल हुए 4 खिलाड़ी, दो सालभर तो दो कई महीनों तक रहे दूर

Asia Cup India Squad: टीम इंडिया में चोटों से लड़कर शामिल हुए 4 खिलाड़ी, दो सालभर तो दो कई महीनों तक रहे दूर

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा हो गई. रोहित शर्मा की कप्तानी में स्क्वॉड चुनी गई है जिसमें 17 खिलाड़ी हैं और एक बैक अप प्लेयर है. 30 अगस्त से शुरू हो एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में चार खिलाड़ी ऐसे हैं जो काफी समय से चोटों से जूझ रहे थे. ये हाल ही में ठीक हुए हैं और अब भारत के लिए खेलने को तैयार हैं. इसके तहत जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने चोट के बाद वापसी की है. ये चारों भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी हैं और लंबे समय से अलग-अलग तरह की फिटनेस से जुड़ी समस्याओं से लड़ रहे थे. जानिए ये कितने समय के लिए टीम इंडिया से दूर रहे.

जसप्रीत बुमराह- इस तेज गेंदबाज ने भारतीय वनडे टीम में जुलाई 2022 के बाद पहली बार जगह बनाई है. 50 ओवर फॉर्मेट में वे भारत के लिए आखिरी बार इंग्लैंड में खेले थे. इसके बाद उन्हें पीठ में चोट लग गई थी. वे टी20 वर्ल्ड कप 2022 से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने आए थे मगर एक मैच के बाद उनकी हालत बिगड़ गई थी. बुमराह को मार्च-अप्रैल में सर्जरी करानी पड़ी. उन्होंने हाल ही में आयरलैंड दौरे पर टी20 सीरीज से वापसी की थी. दो मैच वे खेल चुके हैं और इनमें कुल चार विकेट उन्होंने लिए हैं. जसप्रीत बुमराह भारत के मुख्य तेज गेंदबाज हैं. उनके आने से बॉलिंग मजबूत हुई है. उनके नाम 72 वनडे में 121 विकेट हैं.

प्रसिद्ध कृष्णा- कर्नाटक से आने वाले इस तेज गेंदबाज ने मार्च 2021 में टीम इंडिया में कदम रखा था. तब से उन्होंने बढ़िया बॉलिंग की थी. लेकिन अगस्त 2022 में जिम्बाब्वे दौरे के बाद उनकी पीठ में स्ट्रेस फ्रेक्चर हो गया था. इसके चलते वे आईपीएल 2023 से भी दूर हो गए थे. उन्हें भी सर्जरी करानी पड़ी थी. कृष्णा ने आयरलैंड दौरे से वापसी की और यहां पर बढ़िया बॉलिंग की है. वे गेंदों से बढ़िया उछाल हासिल करते हैं जो मिडिल ओवर्स में कारगर रहता है. उन्होंने 14 वनडे मुकाबले खेले हैं और 25 विकेट निकाले हैं.

 

श्रेयस अय्यर- दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को दिसंबर 2022 में पीठ में दिक्कत हुई थी. फिर वे कुछ समय के लिए खेले मगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में उनकी चोट बिगड़ गई. नतीजा रहा कि खेल से दूर होना पड़ा और सर्जरी कराई. तब से वे रिकवरी की राह पर थे. उनका आखिरी वनडे मुकाबला जनवरी 2023 में श्रीलंका के खिलाफ आया था. वे नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हैं. वे 42 वनडे खेल चुके हैं और इनमें 46.60 की औसत से 1631 रन बना चुके हैं.

अब ये चारों एशिया कप में भारत का झंडा बुलंद करने की कोशिश करेंगे. इस टूर्नामेंट में भारत का अभियान 2 सितंबर से पाकिस्तान के खिलाफ शुरू होगा. भारत, पाकिस्तान और नेपाल ग्रुप ए में है. ग्रुप बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को रखा गया है.

 

भारत एशिया कप 2023 स्क्वॉड 


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा शार्दुल ठाकुर.

 

रिजर्व - संजू सैमसन.
 
एशिया कप 2023 का शेड्यूल

 

30 अगस्त: पाकिस्तान vs नेपाल - मुल्तान
31 अगस्त: बांग्लादेश vs श्रीलंका - कैंडी 
2 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान - कैंडी
3 सितंबर: बांग्लादेश vs अफगानिस्तान - लाहौर
4 सितंबर: भारत vs नेपाल - कैंडी
5 सितंबर: श्रीलंका vs अफगानिस्तान - लाहौर


एशिया कप 2023 सुपर-4 स्टेज का शेड्यूल

 

6 सितंबर: A1 Vs B2 - लाहौर 
9 सितंबर: B1 vs B2 - कोलंबो  ( श्रीलंका vs बांग्लादेश हो सकता है)
10 सितंबर: A1 vs A2 - कोलंबो  (भारत vs पाकिस्तान हो सकता है) 
12 सितंबर: A2 vs B1 - कोलंबो  
14 सितंबर: A1 vs B1 - कोलंबो 
15 सितंबर: A2 vs B2 - कोलंबो 
17 सितंबर: फाइनल - कोलंबो 
 

ये भी पढ़ें

Asia Cup 2023 के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, शाकिब की कप्तानी में चुने गए 17 खिलाड़ी, टीम में एक नया चेहरा
Asia Cup 2023 से पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज जलते कोयलों पर चल रहा, Video वायरल, जानिए क्यों कर रहा ऐसा
Asia Cup 2023 के लिए नेपाल की टीम का ऐलान, जमानत पर रिहा हुआ यौन शोषण का आरोपी 17 सदस्यीय दल में शामिल