भारत ने एशिया कप 2023 की स्क्वॉड चुन ली. अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाले सेलेक्शन पैनल ने 17 सदस्यों की टीम चुनी है और संजू सैमसन को बैकअप के तौर पर 18वें खिलाड़ी के रूप में रखा है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम में तिलक वर्मा को मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर चुना है. इस खिलाड़ी का अभी तक वनडे डेब्यू नहीं हुआ है. लेकिन सीनियर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, आर अश्विन और उभरते हुए ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को जगह नहीं मिल सकी. भारत ने कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा के तौर पर तीन स्पिनर लिए हैं. तिलक को शामिल करने, चहल को शामिल न करने और अश्विन-सुंदर में से किसी ऑफ स्पिनर को नही लेने पर रोहित और अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जवाब दिए.
तिलक एशिया कप स्क्वॉड में कैसे आए
20 साल के तिलक ने वेस्ट इंडीज दौरे पर इंटरनेशनल करियर शुरू किया था. यहां उन्हें टी20 मुकाबले खेले थे. इनमें उनका प्रदर्शन बढ़िया रहा था. इस आधार पर उन्हें एशिया कप की भारतीय टीम में लिया गया. उनके सेलेक्शन के बारे में अगरकर ने कहा, ‘वेस्ट इंडीज में हमने उनका न सिर्फ प्रदर्शन बल्कि जज्बा भी देखा. इससे हमें उन्हें टीम के साथ ले जाने का अवसर मिला. हम उन्हें कुछ अनुभव दिलाना चाहते हैं. वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और काफी प्रतिभाशाली लगते हैं. सौभाग्य से हम एशिया कप के लिए 17 खिलाड़ियों को ले जा सकते हैं जबकि विश्व कप में 15 खिलाड़ी ही जाएंगे. इसलिए हम समय आने पर यह फैसला करेंगे लेकिन अभी कम से कम कोच और कप्तान को उन्हें टीम में रखने का मौका दिया जा सकता है.’
चहल भारतीय टीम से बाहर क्यों और अश्विन-सुंदर का क्या हुआ
लेग स्पिनर चहल एशिया कप के लिए नहीं जा रहे. उन्हें शामिल नहीं करने के बारे में कप्तान रोहित ने कहा, ‘हम अश्विन और वाशिंगटन सुंदर के रूप में एक ऑफ स्पिनर टीम में रखने पर विचार कर रहे थे लेकिन अभी आप देख रहे हैं कि चहल बाहर है क्योंकि हम 17 खिलाड़ियों को ही चुन सकते थे. एक तेज गेंदबाज को बाहर करने पर ही हम उनका चयन कर सकते थे. हम ऐसा नहीं कर सकते थे क्योंकि अगले दो महीनों में तेज गेंदबाजों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होगी. इनमें से कुछ लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं इसलिए हम उन पर अच्छी तरह से गौर करना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि वे टीम के लिए कितने फायदेमंद हो सकते हैं.’
रोहित ने आगे कहा, ‘इसके साथ ही मैं यह भी स्पष्ट करना चाहता हूं किसी के लिए दरवाजे बंद नहीं किए गए हैं. कोई भी खिलाड़ी किसी भी समय वापसी कर सकता है. अगर हमें लगता है कि विश्व कप के लिए हमें चहल की जरूरत है तो हम देखेंगे कि उसे टीम में कैसे फिट किया जा सकता है. यही बात वाशिंगटन या अश्विन पर भी लागू होती है.’
ये भी पढ़ें