भारत ने लगातार तीसरी जीत के साथ अंडर 19 महिला टी 20 वर्ल्ड कप 2023 (Women's U-19 T20 Wc 2023) के सुपर-6 में जगह बनाई है. अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में शेफाली वर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने स्कॉटलैंड पर 83 रन की भारी जीत दर्ज की. पहले बैटिंग करते हुए भारत ने ओपनर गोंगाडी तृषा (57) के अर्धशतक के साथ ही श्वेता सहरावत की 10 गेंद में 31 रन की नाबाद पारी के दम पर चार विकेट पर 149 रन बनाए. फिर मन्नत कश्यप (12/4) और अर्चना देवी (14/3) की घातक गेंदबाजी की बदौलत स्कॉटिश टीम को 66 रन के मामूली स्कोर पर निपटा दिया. भारत ने लगातार तीसरे मुकाबले में जोरदार जीत हासिल की है. उसने इससे पहले साउथ अफ्रीका और यूएई को मात दी थी.
पहले बैटिंग करते हुए भारत ने इस मुकाबले में गोंगाडी तृषा को ओपनिंग में आजमाया और पहले दो मैचों में ओपनिंग करने वाली श्वेता को मिडिल ऑर्डर में उतारा. यह फैसला सही रहा. तृषा ने 51 गेंद में छह चौकों की मदद से 57 रन की पारी खेली. यह उनकी इस टूर्नामेंट में पहली फिफ्टी रही. कप्तान शेफाली वर्मा (1) और सोनिया मेनढिया (6) के स्कोर पर आउट हो गईं. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने चौथे नंबर पर उतरकर 35 गेंद में तीन चौकों से 33 रन बनाए. 17 ओवर के बाद भारतीय टीम चार विकेट पर 105 रन बनाकर जूझ रही थी. लेकिन श्वेता ने आखिरी दो ओवर में धूम मचा दी. उन्होंने आखिरी ओवर में तीन चौके और एक छक्का लगाया. इससे भारतीय टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची.
24 रन में स्कॉटलैंड के गिरे 9 विकेट