आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के अपने पहले मैच में जिस पल भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार 6 विकेट से जीत दर्ज की. ठीक उसी समय इंग्लैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की एक 9 साल पुरानी भविष्यवाणी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने लगी. जिसका कनेक्शन केएल राहुल के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विजयी छक्के से निकलकर सामने आया है.
आर्चर और राहुल के शॉट का क्या है कनेक्शन ?
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी के तीसरे ओवर से लेकर अंत तक नाबाद 97 रनों की पारी खेलने वाले केएल राहुल शतक से चूक गए. भारत की जीत के करीब राहुल को शतक पूरा करने के लिए एक चौके और एक छक्के की दरकार थी. तभी राहुल ने अंत में शतक पूरा करने का प्रयास किया मगर ऐसा नहीं हो सका. राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के सामने लास्ट शॉट काफी शानदार मारा. उन्हें लगा ये चौका जाएगा लेकिन गेंद जब बाउंड्री लाइन के पार चली गई तो छक्का हो गया. इस शॉट पर राहुल को यकीन नहीं हुआ और वह बल्ला लेकर पिच पर बैठ गए. जिससे उनका रिएक्शन भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ. राहुल के इसी रिएक्शन पर आर्चर की 9 साल पुरानी भविष्यवाणी वायरल हुई. जिसमें आर्चर ने पोस्ट किया था कि विश्वास नहीं हो रहा कि ये सिक्स है. अब आर्चर के इसी पोस्ट को केएल राहुल के शॉट से जोड़कर देखा जा रहा है.
कोहली और राहुल ने पलटी बाजी
वहीं मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के सामने 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत सही नहीं रही और उसके दो रन पर तीन बल्लेबाज रोहित शर्मा, इशान किशन और श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले पवेलियन जा चुके थे. तभी विराट कोहली और केएल राहुल ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 165 रनों की सजहेदारी निभाई और भारत को 41.2 ओवर में ही जीत मिल गई. कोहली ने जहां 85 रनों की पारी खेली. वहीं केएल राहुल ने 115 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के से 97 रनों की नाबाद पारी से प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम कर डाला.
ये भी पढ़ें :-