World Cup 2023 : पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में क्या टीम इंडिया पहनेगी दूसरी जर्सी? अब BCCI ने दी बड़ी अपडेट

World Cup 2023 : पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में क्या टीम इंडिया पहनेगी दूसरी जर्सी? अब BCCI ने दी बड़ी अपडेट
रोहित शर्मा, विराट कोहली और बाबर आजम अपनी टीम के साथ

Highlights:

भारत और पाकिस्तान के मैच में टीम इंडिया नहीं पहनेगी दूसरी जर्सीवर्ल्ड कप 2023 में 14 अक्टूबर को होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच महामुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. इस महामुकाबले को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया था कि टीम इंडिया दूसरी जर्सी पहन सकती है. मगर अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ी अपडेट देते हुए बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच या फिर किसी भी मैच के लिए टीम इंडिया इस बार वर्ल्ड कप में किसी अन्य तरह की कोई भी जर्सी नहीं पहनेगी. जबकि साल 2019 वर्ल्ड कप में भारत ने इंग्लैंड में अपनी मेन इन ब्लू जर्सी के अलावा एक अन्य जर्सी भी पहनी थी. 


बीसीसीआई के मानद कोषाध्यक्ष आशीष शेलार ने बताया कि हम इस तरह की मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन करते हैं. जिसमें ये कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के होने वाले मैच में टीम इंडिया किसी अन्य तरह की जर्सी पहनेगी. ये सभी बातें बेबुनियाद और किसी के दिमाग की उपज है. टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के दौरान सिर्फ मेन इन ब्लू के कलर में ही नजर आएगी.

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें 

 

वर्ल्ड कप 2019 में पहनी थी अलग जर्सी 

 

टीम इंडिया की बात करें तो साल 2019 में खेले जाने वाले पिछले वर्ल्ड कप में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया दो तरह की जर्सी में खेलती नजर आई थी. टीम इंडिया की प्रमुख जर्सी जहां नीले रंग की थी. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान साल 2019 में टीम इंडिया नीले और ऑरेंज रंग की जर्सी पहने नजर आई थी. इस जर्सी को सभी फैंस ने काफी पसंद भी किया था. जिसके बाद वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भी इस तरह की जर्सी पर मीडिया में रिपोर्ट्स सामने आ रही थी. मगर अब इसका खंडन कर दिया गया है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब मेन इन ब्लू के अवतार में ही पूरा वर्ल्ड कप खेलेगी. जबकि भारत की ट्रेनिंग किट में वर्ल्ड कप 2023 में बदलाव जरूर किया गया और इसका रंग नीले से बदलकर ऑरेंज कर दिया गया है.  

 

ये भी पढ़ें:

ODI WC, IND vs AUS: हिटमैन का चला बल्ला तो टूट जाएंगे ये 5 बड़े रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित का हल्ला बोल

World Cup 2023: कप्‍तान विलियमसन दूसरे मैच से भी बाहर, नेदरलैंड्स के खिलाफ मैच से पहले न्‍यूजीलैंड के लिए आई बुरी खबर