भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) ने वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए अपनी कमर कस ली है. दोनों टीमें 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया में जो भी फाइनल जीतेगा, वो सिर्फ वर्ल्ड चैंपियन ही नहीं बनेगा, बल्कि 39 सालों से चली आ रही जंग में आगे भी निकल जाएगा.
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) में भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात करें तो इस टक्कर में टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. इस टूर्नामेंट में भारत को अभी तक कोई भी टीम मात नहीं दे पाई है. रोहित एंड कंपनी ने अपने 10 मुकाबले जीते और अब उसकी नजर 11वीं जीत के साथ फाइनल जीतने पर भी है. टूर्नामेंट के ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन की बात करें तो 10 में से 8 मैच जीते है.
आगे निकलने की रेस
ऑस्ट्रेलिया को 2 हार भारत और साउथ अफ्रीका के हाथों मिली है. इस मुकाबले में टीम इंडिया हर लिहाज से ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भारी है. अगर दोनों के बीच भारत में खेले गए वनडे मैचों की बात करें तो जंग यही पर आगे निकलने की है.