India vs England, 4th Test: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच रांची में पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारत हैदराबाद टेस्ट गंवाने के बाद विशाखापतनम और राजकोट में जीत दर्ज करके सीरीज में 2-1 से आगे है. रांची में भारतीय टीम की नजर सीरीज पर कब्जा जमाने पर है, मगर इस मुकाबले के शुरुआती दो दिन इंग्लैंड का दबदबा नजर आ गया. भारतीय गेंदबाज के बाद बल्लेबाज भी बेअसर नजर आए. भारत को रांची में स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी खेली, जिन्हें चौथे टेस्ट में आराम दिया गया है.
बुमराह को सीरीज के अहम मुकाबले में आराम देने पर इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने टीम इंडिया को लताड़ा और उन्हें रेस्ट देने पर सवाल खड़े किए. ब्रॉड के सिलसिलेवार पोस्ट करते हुए पिच को लेकर भी टीम इंडिया को सुनाया. उनका मानना है कि भारत मुकाबले में इंग्लैंड को वापस लेकर आया है. ब्रॉड ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और कहा कि उन्होंने अभी तक इस मुकाबले को ज्यादा नहीं देखा है. उन्होंने अब देखा. ब्रॉड ने कहा कि इंग्लिश टीम टॉप पर है. स्पिनर सटीक गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस सीरीज में टॉस अहम नजर आ रहा है. पहले बैटिंग करें और मैच में दबाव बनाए.
बुमराह को आराम देना समझ से परे
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने कहा कि चौथे मुकाबले में बुमराह (Jasprit Bumrah) को आराम देना समझ नहीं आ रहा है. उन्होंने अपनी आखिरी पारी में 8 ओवर फेंके थे. एक और पोस्ट में ब्रॉड ने कहा कि वो आमतौर पर इंग्लैंड को लेकर ट्वीट करते हैं, मगर भारत को देखते हुए वो पोस्ट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया अपने घर में सपाट पिचों पर अद्भुत टीम हैं, जहां उनके स्पिनर्स की स्किल्स काम आती है और वो दूसरी टीमों को आउट कर देते हैं. उन्होंने कहा घूमती पिचों पर खेलने में विपक्षी टीम बहुत अधिक सामने आती है. उन्होंने कहा कि वो ये नहीं समझ पा रहे हैं.
पुजारा पर भी ब्रॉड का बड़ा बयान
ब्रॉड ने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) की गैरमौजूदगी में क्या टीम इंडिया के बैटिंग लाइन अप में चेतेश्वर पुजारा को वापस लाना चाहिए या फिर उनका इंटरनेशनल करियर खत्म हो गया है. ब्रॉड का मानना है कि पुजारा के आने से एक स्थिरता आ सकती है. इंग्लैंड ने जो रूट के नॉटआउट 122 रन की पारी के दम पर 353 रन बनाए थे. रूट के अलावा ओली रॉबिनसन ने 58 रन ठोके थे. इंग्लिश गेंदबाजों ने इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया.
ये भी पढ़ें: