भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है. इस मैच के जरिए इंग्लिश तेज गेंदबाज ऑली रॉबिनसन को खेलने का मौका मिला. पहले तीन टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए थे. लेकिन ऑली रॉबिनसन इस दौरे पर अलग वजह से चर्चाओं में आ गए थे. उन्होंने गलतफहमी के चलते इंग्लैंड टीम की सुरक्षा व्यवस्था को एक्सपोज कर दिया था. हालांकि मामला ज्यादा गंभीर नहीं हुआ जिससे किसी तरह का कोई खतरा नहीं रहा. रॉबिनसन ने रांची टेस्ट में अर्धशतक लगाया और इंग्लैंड को मुश्किल हालात से निकाला.
ब्रिटिश वेबसाइट डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, रॉबिनसन अपनी गर्लफ्रेंड मिया बेकर के साथ टहलने को जाना चाहते थे. इंग्लैंड टीम के प्रोटोकॉल के हिसाब से खिलाड़ियों को होटल से बाहर कहीं जाने के लिए अपने सिक्योरिटी गार्ड यश को बताना जरूरी होता है. रॉबिनसन ने इसके लिए यश को मैसेज किया और पूछा कि क्या वह अपनी पार्टनर के साथ बाहर जा सकते हैं? लेकिन उन्होंने मैसेज गलत आदमी को भेज दिया.
रॉबिनसन ने गार्ड की जगह पत्रकार को किया मैसेज
उनका मैसेज सिक्योरिटी गार्ड के बजाए विज्डन क्रिकेट मंथली के पत्रकार यश राणा को चला गया था. वे इंग्लिश क्रिकेटर से बाहर जाने के लिए पूछे जाने को लेकर हैरान थे और उन्हें क्या ही दिक्कत होती अगर कोई बाहर जाए तो उन्होंने हां कह दी. बाद में जब सिक्योरिटी गार्ड यश को पता लगा कि रॉबिनसन उनसे पूछा बिना बाहर चले गए तो उन्होंने इंग्लिश क्रिकेटर से सवाल जवाब किया.
रॉबिनसन की रांची टेस्ट में शानदार बैटिंग
रॉबिनसन ने रांची टेस्ट में मौका मिलने पर बल्ले से बढ़िया खेल दिखाया. उन्होंने 58 रन की पारी खेली जो टेस्ट क्रिकेट में उनका पहला अर्धशतक है. उन्होंने नौवें नंबर पर उतरकर 96 गेंद का सामना किया और नौ चौके व एक छक्का लगाया. उनके व जो रूट के बीच 102 रन की साझेदारी की और इंग्लैंड को 300 के पार पहुंचा दिया. रॉबिनसन बाद में रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट हुए. उन्हें इस टेस्ट में मार्क वुड की जगह खेलने का मौका मिला.
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: रोहित शर्मा के आउट होते ही इंग्लिश फैंस ने की ऐसी हरकत, रांची टेस्ट में भारतीयों के सामने कप्तान के साथ क्या हुआ? Video
IND vs ENG: क्रिस गेल ने किया भारतीय बल्लेबाज का किया समर्थन, अंग्रेज बल्लेबाज को लगाई झाड़, कहा- मेरे क्रिकेट में कदम...