Yashasvi jaiswal double century: यशस्वी जायसवाल (Yashasvi jaiswal) ने राजकोट टेस्ट में बल्ले से तबाही मचाई. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में नॉटआउट दोहरा शतक लगाकर इंग्लैंड की 434 रन के अंतर से बड़ी हार की कहानी लिखी. जायसवाल 214 रन पर नॉटआउट रहे. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 12 छक्के लगाए. भारतीय सलामी बल्लेबाज ने छक्कों की बारिश करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने वसीम अकरम के टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा 12 छक्के लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी की.
जायसवाल के 12 छक्कों को देखकर तो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक ( Alastair Cook) भी सहम गए. उन्होंने जायसवाल की बैटिंग की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया. भारत इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हैं. दोनों के बीच चौथा टेस्ट 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले कुक ने जायसवाल की तारीफों के पुल बांध दिए. कुक ने जायसवाल की राजकोट में खेली गई पारी पर कहा-
मैंने पूरे टेस्ट करियर में जितने छक्के लगाए, उससे ज्यादा तो जायसवाल ने एक पारी में लगा दिए.
161 टेस्ट मैच में 11 छक्के
कुक ने 2006 से 2018 के बीच अपने 12 साल के इंटरनेशनल करियर में इंग्लैंड के लिए कुल 161 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 33 शतक और 57 अर्धशतक सहित कुल 12472 रन बनाए . अपने 161 टेस्ट मैच के करियर में कुल सिर्फ 11 ही छक्के लगा पाए, जबकि जायसवाल ने राजकोट टेस्ट की एक पारी में ही 12 छक्के लगा दिए थे. कुल ने अपने पूरे टेस्ट करियर में 1442 चौके लगाए.
जायसवाल के 7 टेस्ट में 25 छक्के
जायसवाल की बात करें तो उन्होंने पिछले साल जुलाई में ही इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रख था. उन्होंने भारत के लिए अभी तक महज 7 टेस्ट ही खेले, जिसमें 3 शतक और दो अर्धशतक सहित 861 रन बना दिए हैं. जायसवाल अभी तक अपने टेस्ट करियर में 90 चौके और 25 छक्के लगा चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
टीम इंडिया की बड़ी जीत के बाद कोच के बयान से आया भूचाल, कहा- न मेरी वैल्यू है और न ही इज्जत