IND vs ENG: रोहित शर्मा का शोएब बशीर पर जवाब सुन लगे खूब ठहाके, कहा-मुझे दुख तो है लेकिन मैं ऑफिस में बैठकर वीजा नहीं देता

IND vs ENG: रोहित शर्मा का शोएब बशीर पर जवाब सुन लगे खूब ठहाके, कहा-मुझे दुख तो है लेकिन मैं ऑफिस में बैठकर वीजा नहीं देता
शोएब बशीर वीजा नहीं मिलने के कारण भारत नहीं आ पाए

Story Highlights:

Shoaib bashir वीजा नहीं मिलने पर घर लौटे

Rohit Sharma ने बशीर के मामले पर किया रिएक्‍ट

इंग्‍लैंड के ऑफ स्पिनर शोएब बशीर (Shoaib bashir) वीजा ना मिलने के कारण 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए भारत नहीं आ पाए और उन्‍हें आधे रास्‍ते से ही घर लौटना पड़ा. उन्‍हें अधु धाबी से ही इंग्‍लैंड लौटना पड़ा. पाकिस्तान मूल के बशीर अबु धाबी में टीम के साथ थे, जहां टीम का ट्रेनिंग कैंप लगा. मगर फिर वीजा नहीं मिलने के कारण वो भारत नहीं आ सके. इंग्लिश कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स बशीर के मामले को लेकर निराश हैं. 

वहीं भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से भी सीरीज के ओपनिंग मैच से पहले बशीर के मामले में सवाल पूछा गया. जिस पर भारतीय कप्‍तान का जवाब सुन खूब ठहाके लगे. भारत और इंग्‍लैंड के बीच पहला टेस्‍ट मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा. हैदराबाद टेस्‍ट से पहले रोहित ने इस मामले पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा-

मुझे उनके लिए बुरा लग रहा है. वो पहली बार इंग्‍लैंड के स्‍क्‍वॉड में शामिल हुए थे और भारत आ रहे थे. किसी के लिए भी ये आसान नहीं होता. हममें से यदि कोई इंग्‍लैंड दौरे पर जाता और उसे वीजा नहीं मिलता तो तब भी बुरा लगता. मैं ऑफिस में बैठकर वीजा नहीं देता, इसीलिए मुझे इस बारे में ज्‍यादा जानकारी नहीं है.

 

मुझे उम्‍मीद है कि वो जल्‍दी भारत आएंगे. हमारे देश में क्रिकेट का लुत्‍फ उठाएंगे.

 

20 साल के बशीर को जल्दी वीजा दिलाने के लिए इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के प्रबंध निदेशक ( परिचालन) स्टुअर्ट हूपर भी यूएई में थे, मगर फिर भी उन्‍हें वीजा नहीं मिल सका.

 

ये भी पढ़ें-

IND vs ENG : रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव पर ये क्या कह दिया, प्रेस कांफ्रेंस में बोले- इन दो लोगों की वजह से नहीं मिले ज्यादा मौके

Rohit Sharma Press Conference : विराट कोहली के टेस्ट से हटने पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान, कहा- यंग खिलाड़ियों को मौका कब मिलेगा?

Rohit Sharma Press Conference : भारत-इंग्लैंड के बीच हैदराबाद टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ने कही 10 बड़ी बातें, इंग्लैंड की अब खैर नहीं